NCR के लिए गुड न्यूज़..बनेगा नया एक्सप्रेसवे..सफ़र आसान

उत्तरप्रदेश हरियाणा

Greenfield Expressway : ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर दो टोल प्लाजा बनाने की तैयारी है। ये एक्सप्रेसवे हरियाणा (Haryana) की सीमा में करीब 22 किमी लंबा होगा। रिपोर्ट में सामने आया है कि 31 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे के रूट पर लगभग 121 पुल बनाए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते वाले 13 हजार किसानों की लॉटरी लगी

Pic Social Media

फरीदाबाद (Faridabad) जिले में बल्लभगढ़ के सेक्टर-65 से जेवर हवाईअड्डे के बीच बनाए जा रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के आठ किलोमीटर बनने वाले एलिवेटेड हिस्से का रास्ता साफ हो गया है। औपचारिकता पूरी होने के बाद इसका डिजाइन भी बना लिया गया है। एक सप्ताह के अंदर इसको मंजूरी भी मिल सकती है।

अभी तक के डिजाइन के अनुसार, यह एलिवेटिड हिस्सा सिंगल पिलर पर बनेगा। हालांकि, मंजूरी के बाद यह पूरी तरह से साफ हो जाएगा। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के कारण मास्टर प्लान-2031 में गड़बड़ी हो गई थी। इस गड़बड़ी पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने एनएचएआई के सामने आपत्ति जताई थी। इसके करीब सात सेक्टरों की कनेक्टिविटी प्रभावित हो रही थी। इसके बाद एफएमडीए (फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी ) ने एनएचएआई प्रबंधन के साथ मीटिंग करके इस एक्सप्रेसवे के आठ किलोमीटर हिस्से को एलिवेटेड बनाने का प्रस्ताव रखा था।

हाल ही में एनएचएआई (NHAI) मुख्यालय ने एलिवेटेड हिस्से को मंजूरी दे दी थी। अब एनएचएआई ने इस एलिवेटिड हिस्से का डिजाइन तैयार कर मंजूरी के लिए मुख्यालय भेज दिया है। मंजूरी मिलने के बाद इसका काम शुरू किया जाएगा।

2414 करोड़ की लागत से बनेगा एक्सप्रेसवे

इस एक्सप्रेसवे पर छोटे-बड़े कुल मिलाकर 121 पुल बनेनें है। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की लंबाई 31.425 किलोमीटर है। इस एक्सप्रेसवे को फरीदाबाद जिले के साहूपुरा, सोतई, चंदावली, बहबलपुर, फफूंदा, पन्हेंड़ा खुर्द, महमदपुर, हीरापुर, छांयसा, मोहना, मोहियापुर, पलवल जिले के बेगमपुर, झुंपा गांव और गौतमबुद्ध नगर के बल्लभ नगर, दयानतपुर, लेना बांगर, करोली बांगर, फैलदा बांगर रकबे की जमीन में बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे को बनाने में कुल 2414.67 करोड़ रुपये की लागत आएगी। बता दें कि 2024 तक इस एक्सप्रेसवे को बना लिया जाएगा।

दो टोल प्लाजा भी बनेंगे

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) पर दो टोल प्लाजा भी बनेंगे। एक टोल प्लाजा फरीदाबाद की सीमा में होगा तो दूसरा यूपी की सीमा में बनेगा। 31.425 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे हरियाणा की सीमा में करीब 22 किलोमीटर लंबा होगा। जबकि यूपी की सीमा में नौ किलोमीटर लंबा होगा। 18 मिनट के अंदर वाहन चालक जेवर हवाई अड्डे से लेकर सेक्टर-65 के बीच आवाजाही कर सकेंगे। इसका लिंक डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे से किया गया है। इससे वाहन चालक दिल्ली, नोएडा और दिल्ली-आगरा हाईवे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से सफर कर सकेंगे।

लोगों का सर्विस रोड से आना-जाना आसान होगा

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के तरफ एनएचएआई 10 किलोमीटर लंबी सर्विस सड़क बनाएगा। इस सर्विस सड़क के बनने से लोगों को नए बनने वाले सेक्टरों में आने-जाने में आसानी रहेगी। इस सर्विस सड़क को मास्टर रोड से भी जोड़ा जाएगा। एलिवेटिड हिस्से की वजह से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ सर्विस सड़क बन रही है।

फ्रेट कॉरिडोर के पुल से आगे तक एलिवेटिड होगा

एनएचएआई की तरफ से सेक्टर-65 के सामने से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का एलिवेटिड हिस्सा बनाना शुरू कर दिया गया है। यह हिस्सा दयालपुर गांव के नजदीक से गुजर रहे फ्रेट कॉरिडोर की रेलवे लाइन से आगे तक यह एलिवेटिड होगा। इससे मास्टर प्लान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसको लेकर ही एफएमडीए ने इस एलिवेटिड हिस्से की योजना तैयार की थी।