Greater Noida West

Greater Noida West समेत लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West समेत लाखों लोगों को बड़ी राहत, नई कनेक्टिंग रोड पर तेज़ी से चल रहा काम

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के बीच आवागमन को सुगम बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने एक महत्वपूर्ण सड़क परियोजना शुरू की है। इस परियोजना के तहत सेक्टर-3 के पास 60 मीटर रोड को नॉलेज पार्क-5 (Knowledge Park-5) के पास 130 मीटर रोड से जोड़ने के लिए 2,200 मीटर लंबी और 80 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 10 करोड़ है, और इसके पूरा होने से क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

तेजी से शुरू हुआ काम

आपको बता दें कि इस सड़क निर्माण (Road Construction) में जमीन संबंधी विवाद के कारण देरी हो रही थी, लेकिन प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार (NG Ravi Kumar) की पहल और किसानों के साथ संवाद के बाद यह मुद्दा सुलझ गया है। अब परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है, और इसे मानसून शुरू होने से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट वालों की मौज आने वाली है

ट्रैफिक और समय की होगी बचत

नई सड़क (New Road) के बनने से 60 मीटर रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा, और ग्रेटर नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक पहुंचने के लिए वाहन चालकों को एक तेज, सुविधाजनक, और सीधा मार्ग मिलेगा। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि ईंधन की खपत भी कम होगी।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में विकास कार्यों पर जोर

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ट्रैफिक सुधार को प्राथमिकता दे रहा है। सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अंडरपास, यूटर्न, और सड़क चौड़ीकरण जैसे कई विकास कार्य चल रहे हैं। इस 80 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण भी प्राधिकरण के वर्क सर्किल-3 द्वारा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा-वेस्ट में रेंट पर घर लेने वाले किरायेदारों के लिए जरूरी खबर

एसीईओ प्रेरणा सिंह (ACEO Prerna Singh) ने कहा कि 60 मीटर रोड पर भारी ट्रैफिक के कारण यह कनेक्टिंग रोड बेहद जरूरी थी। इसके बनने से ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच यातायात सुगम होगा, और स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।