खुशखबरी..ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो की कनेक्टिविटी को लेकर बड़ी ख़बर..ज़रूर पढ़िए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) आने-जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) की ओर से नोएडा एक्सटेंशन में मेट्रो (Metro) नेटवर्क को विस्तार करने के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (Detailed Project Report) को मंजूरी मिल गई है। इस मंजूरी के बाद लाखों लोगों को फायदा होगा और साथ ही आने जाने में भी हो रही दिक्कत समाप्त हो जाएगी। आपको बता दें कि क्षेत्र के लोगों ने मेट्रो रेल कनेक्टिविटी और बस सेवा के लिए पिछले सालों से अपनी आवाज उठा रहे थे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः ज़ेवर एयरपोर्ट से सीधे जुड़ेगा ग्रेटर नोएडा वेस्ट..रैपिड रेल और मेट्रो रूट देख लीजिए

Pic Social media

नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क–वी (Knowledge Park-V) तक एक्वा लाइन कॉरिडोर (Aqua Line Corridor) के विस्तार की डीपीआर को मंजूरी मिल गई है। इसको लेकर NMRC के प्रबंध निदेशक लोकेश एम ने जानकारी दी है कि योजना में करीब 2991.60 करोड रुपए की लागत से 17.43 किलोमीटर लंबे मार्ग पर 11 अलग-अलग स्टेशन बनाए जाएंगे। इस परियोजना का महत्व मौजूदा परिचालक एक्वा लाइन की सेक्टर 61 स्टेशन पर डीएमआरसी की ब्लू लाइन से प्रस्तावित इंटरकनेक्ट के कारण हुआ है। इससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, पश्चिम क्षेत्र ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के यात्रियों को तेज और सीधी कनेक्टिविटी का फायदा मिल सकेगा

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: 36 हजार में कंपनी ने लॉन्च की स्कूटी..बंपर रिस्पॉन्स

एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक लोकेश एम. ने बताया कि अब डीपीआर को यूपी सरकार और भारत सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। उसके बाद नोएडा सेक्टर 61 स्टेशन एनएमआरसी की एक्वा लाइन और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ब्लू लाइन के बीच इंटरचेंज स्टेशन के रूप में काम करना शुरू किया जाएगा।