Delhi के IGI एयरपोर्ट की हैरान करने वाली तस्वीर देख लीजिए

दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi Airport: राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट से हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) से हैरान कर देने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एयरपोर्ट स्‍टाफ (Airport Staff) की लापरवाहियों के कारण टर्मिनल में कई ऐसी खामियां मौजूद रह जाती हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास हड़कंप क्यों मचा है?

वहीं, ये खामियां एयरपोर्ट ऑपरेटर दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के लिए उस समय शर्मिंदगी का कारण बन जाती हैं, जब कोई यात्री वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर देता है। कुछ ऐसा ही हुआ है आईजीआई एयरपोर्ट पर। आईजीआई एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक या‍त्री ने वहां मौजूद तमाम खामियों को गिनाया है।

अंकुश नामक यात्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट X अपलोड किए गए इस वीडियो में पहले एयरपोर्ट के एक हेल्‍पडेस्‍क काउंटर को दिखाया गया है, जिसमें कोई एयरपोर्ट स्‍टाफ मौजूद है ही नहीं। अंकुश ने इस वीडियो में बताया है कि अगर कोई यात्री विदेश से आता है और उसे इंटरनेट के लिए सिम की आवश्यकता होती है तो उसकी मदद करने के लिए एयरपोर्ट पर कोई भी मौजूद नहीं है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida वेस्ट: सुपरटेक EV1 की हैरान करने वाली तस्वीर देखिए..

Pic Social Media

वायरल वीडियो में अंकुश ने उन्‍होंने हेल्‍प डेस्‍क काउंटर (Help Desk Counter) के बाद एक पासपोर्ट स्‍कैनिंग मशीन को भी दिखाया है। इस पासपोर्ट स्‍कैनिंग मशीन में वह अपना पासपोर्ट स्‍कैन करते हैं, पासपोर्ट स्‍कैन तो हो जाता है, लेकिन इस मशीन ने कोई स्लिप बाहर नहीं आती है। अंकुश बताते हैं कि इस पासपोर्ट स्‍कैनिंग मशीन का पेपर खत्‍म हो गया है।

अंकुश अपने वीडियो के अन्त में कहते हैं कि इंदिरा गांधी अंतरर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर यह सर्विस है आप भी देख सकते हैं। अंकुश ने इस वीडियो को एयरपोर्ट ऑपरेटर सहित प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री कार्यालय को भी टैग किया है। इस वीडियो की तरह न जाने कितने वीडियो सोशल मीडिया में मौजूद हैं, जो एयरपोर्ट पर सुविधाओं की असल कहानी बयां करते हैं।