भारत-पाकिस्तान मैच से पहले अच्छी ख़बर

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास ख़बरीमीडिया
World Cup: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे विश्वकप (World Cup) में जिस पल का इंतज़ार दर्शकों को साल भर से था वो पल अब करीब आ गया है। भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच से पहले टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gil) को आईसीसी (ICC) ने सितंबर महीने में किये गए बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना है।
ये भी पढें: भारत पाकिस्तान मैच से पहले होगा रंगारंग कार्यक्रम,जुटेंगे कई बड़ी हस्तियां

Pic Social Media

ये भी पढे़ं: इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन का टीम इंडिया को लेकर शर्मनाक़ बयान
शुभमन गिल विश्वकप के शुरुआती 2 मैच से अभी तक डेंगू की वजह से बाहर रहे थे लेकिन अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले उनके फिट होने की खबर सामने आ रही है और ऐसे में अगर वो पूरी तरह से फिट रहते है तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ गिल ही ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे।

लेकिन गिल के लिए आईसीसी ये अवार्ड पाकिस्तान मैच से पहले खुश करने वाला है और अगर वो कल का मैच खेलते है तो इससे उनका मनोबल जरूर बढ़ेगा।

Pic Social Media

शुभमन गिल के साथ प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए भारत के ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के डेविड मलान को नॉमिनेट किया था, लेकिन गिल ने इन दोनों को पछाड़ते हुए अवार्ड अपने नाम किया ।

शुभमन गिल ने सितंबर महीने में 80 की औसत से 480 वनडे रन बनाने के बाद इस अवार्ड के लिए अपना दावा पेश किया था। शुभमन गिल ने एशिया कप 2023 में 75.5 की औसत से 302 रन के साथ सबसे ज्यादा रन अपने नाम किए थे।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi