रिवॉर्ड पॉइंट के चक्कर में लग गया 1.70 लाख का चूना..पढ़िए सावधान करने वाली ख़बर

दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi News: राजधानी दिल्ली से ठगी का हैरान कर देने वाला मामला आया है। आपको बता दें कि वर्तमान समय में साइबर क्राइम (Cyber Crime) का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है। हर दिन न जाने कितने लोग इसका शिकार हो रहे हैं। ठगी का ऐसा ही मामला सामने आया है दिल्ली से जहां दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के कॉन्स्टेबल के साथ साइबर ठगी (Cyber Fraud) हो गयी है। आपको बता दें कि कॉन्स्टेबल (Constable) के पास एक कॉल आया था, फोन करने वाले ने कहा कि सर, बैंक से बोल रहा हूं। आपके कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट (reward points) आज लैप्स हो रहे हैं। इसलिए इन्हें कैश करवा लीजिए। इसी के साथ ठग ने कॉन्स्टेबल को एक लाख 70 हजार का चूना लगा दिया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढे़ंः अच्छी खबर..18 साल से चक्कर काट रहे बायर्स को मिलेगा फ्लैट का मालिकाना हक

Pic Social media

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, यह धोखाधड़ी रेलवे के सूचना अधिकार सेल में तैनात दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल के साथ हुई है। साइबर ठगों ने हेड कॉन्स्टेबल को कॉल किया था और खुद को प्राइवेट बैंक का एजेंट बताया था। आरोपी ने कॉन्स्टेबल से कहा कि ऑपके रिवार्ड पॉइंट समाप्त होने जा रहा है। इन्हें कैश करवा लीजिए।

ठग ने कॉन्स्टेबल से कहा कि रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैश कराने के लिए एक ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। इसके बाद पुलिसकर्मी ने ठग के द्वारा बताया गया एप अपने मोबाइल में इंस्टॉल किया। कॉन्स्टेबल ने जैसे ही एप डाउनलोड किया और उसमें अपनी डिटेल भरी, वैसे ही कुछ देर बाद कॉन्स्टेबल के मोबाइल पर मैसेज आने लगे।

ये भी पढे़ंः Noida में महिला पत्रकार से लूट..आरोपियों की तलाश में जुटी पुलि

ये मैसेज बैंक खाते से पैसे कटने के थे। कॉन्स्टेबल ने जब देखा कि उसके खाते से धीरे-धीरे एक लाख 70 हजार रुपये कट चुके हैं तो उसके होश उड़ गए। उसने तुंरत इस मामले की शिकायत पुलिस से की। शिकायत के बाद साइबर टीम मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।