नोएडा में जॉब फेयर, 50 कंपनियां कर रही है इंतजार

दिल्ली NCR

अगर आप अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं ये आपके लिए ये अच्छी खबर है। नोएडा के सेक्टर 31 स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(Government ITI) में रोजगार मेला(Job Fair) शुरू हो चुका है। जो 12 मार्च तक चलेगा। जिसमें आईटीआई, 10वीं,12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएट युवक-युवतियां शामिल हो सकते हैं। रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए कैंडिडेट सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपने सभी मूल प्रमाण पत्र(Original Certificate) और उनकी फोटोकॉपी(Photo Copy) के साथ आ सकते हैं।

रोजगार मेले में आई है ये कंपनियां

इंफोसिस

जीएसके

अल्केम

एरिस्टो फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड

फ्लिपकार्ट, डेकाथलॉन

अरबो फार्मास्यूटिकल्स

जुबिलेंट फूड वर्क्स लिमिटेड

एसबीआई क्रेडिट कार्ड

बजाज मोटर्स

वेल्थ क्लिनिक प्राइवेट लिमिटेड

सैसन कंपोनेंट्स एंड सॉल्यूशंस

प्रीतम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड

ईस्ट इंडिया टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड

मेरिल फार्मा प्राइवेट लिमिटेड

मेसर्स एसीसी लिमिटेड

बायोडील फार्मा

न्यूट्रिल्फी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

ई-रिसोर्स इंफोसोल्यूशंस

सिद्धि इन्फोनेट

एनआईपीए

डिक्सन टेक्नोलॉजी

पॉलिसी बाजार

पैसा बाजार

कॉग्निजेंट

 जस्ट डायल 24×7  जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।

Read:  Noida Job Fair, Noida ExtensionGreater Noida WestKhabri media,Breaking NewsNews Update

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *