Flosenso

Flosenso: बार-बार टंकी पर चढ़ने की जरूरत नहीं, मोबाइल ऐप पर से पता चलेगा कितना भरा है पानी

Trending दिल्ली बिजनेस
Spread the love

Flosenso: पानी की बढ़ती समस्या और जल बर्बादी को देखते हुए अब एक बेहद उपयोगी तकनीक सामने आई है।

Flosenso: देशभर में पानी की किल्लत को देखते हुए लगभग हर घर की छत पर पानी की टंकी (Water Tank) लगी होती है। अक्सर मोटर चलाने के बाद टंकी भर जाने पर भी लोगों को पता नहीं चलता और पानी घंटों तक बहता रहता है। इससे बिजली का बिल बढ़ता है और पानी की बर्बादी भी होती है। इसी समस्या को दूर करने के लिए दिल्ली की एक कंपनी ने स्मार्ट वॉटर कंट्रोलर डिवाइस (Smart Water Controller Device) तैयार की है, जो मोबाइल से टंकी की निगरानी करने में मदद करेगी। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

आपको बता दें कि दिल्ली की एक कंपनी जिसने फ्लोसेंसो (Flosenso) नामक स्मार्ट वॉटर कंट्रोलर डिवाइस विकसित की है। यह डिवाइस मोबाइल ऐप के जरिए टंकी के पानी के स्तर की जानकारी देती है और मोटर को ऑन-ऑफ करने की सुविधा प्रदान करती है।

ये भी पढ़ेंः Khatu Shyam: 42 घंटे तक भक्त नहीं कर पाएंगे बाबा के दर्शन, जानिए क्यों?

यह डिवाइस कैसे काम करती है?

कंपनी के सदस्य नकुल के अनुसार, फ्लोसेंसो (Flosenso ) एक स्मार्ट वॉटर कंट्रोलर है जो पानी की बर्बादी और मैनुअल टंकी निगरानी की समस्या को खत्म करता है। इस डिवाइस को टंकी और मोटर पंप के बीच तार के जरिए जोड़ा जाता है, और इसका सेंसर टंकी के ढक्कन पर लगाया जाता है। डिवाइस को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल स्टोर से डाउनलोड किए गए फ्लोसेंसो ऐप के साथ कनेक्ट किया जाता है। ऐप के जरिए यूजर रियल-टाइम में टंकी में पानी का स्तर (प्रतिशत में) देख सकता है। जैसे ही टंकी भर जाती है, ऐप पर नोटिफिकेशन आता है, जिसके बाद यूजर मोटर को मोबाइल से ही बंद कर सकता है। यह डिवाइस दुनिया के किसी भी कोने से टंकी और मोटर को नियंत्रित करने की सुविधा देती है।

मोटर और पानी की सुरक्षा

नकुल ने कहा कि कई बार पानी की आपूर्ति न होने पर मोटर घंटों चलती रहती है, जिससे मोटर खराब हो जाती है। फ्लोसेंसो डिवाइस (Flowsenso Device) में ऑटोमेटिक शट-ऑफ फीचर है, जो पानी की आपूर्ति बंद होने पर मोटर को अपने आप बंद कर देता है। इसके अलावा, यह डिवाइस टंकी के ओवरफ्लो को रोककर पानी की बर्बादी को भी नियंत्रित करता है। यह न केवल पानी बचाता है, बल्कि बिजली की खपत और मोटर के रखरखाव पर होने वाले खर्च को भी कम करता है।

ये भी पढ़ेंः Nasa: ब्रह्मांड में जन्मा नया राक्षस, गैस, धूल सब चट कर जा रहा है

जानिए कीमत और आसान इंस्टॉलेशन

फ्लोसेंसो स्मार्ट वॉटर कंट्रोलर (Flosenso Smart Water Controller) की कीमत 7,500 रुपये रखी गई है। खास बात यह है कि इसे इंस्टॉल करने के लिए किसी इलेक्ट्रीशियन या प्लंबर की जरूरत नहीं है। कंपनी द्वारा प्रदान किए गए इंस्टॉलेशन गाइड और ऐप में उपलब्ध वीडियो ट्यूटोरियल की मदद से यूजर इसे आसानी से खुद इंस्टॉल कर सकता है। डिवाइस को ऑनलाइन खरीदने के लिए फ्लोसेंसो की वेबसाइट या अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सर्च किया जा सकता है।