Firozpur Railway Division: कठुआ से बिना ड्राइवर चली ट्रेन को लेकर फिरोजपुर मंडल (Firozpur Division) ने संज्ञान लिया है। फिरोजपुर रेलवे मंडल से अब बिना गार्ड (Without Guard) के कोई भी ट्रेन नहीं चलने दी जाएगी। इसे लेकर फिरोजपुर मंडल में रैंकर कोटे से करीब 60 कर्मचारियों को गुड्स ट्रेन मैनेजर (Goods Train Manager) पद के लिए चयनित किया गया है। मंडल द्वारा लिए गए इस फैसले को तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब के CM भगवंत मान का डिफाल्टर इंडस्ट्रियल प्लॉट अलॉटियों को राहत..30 सितंबर तक निर्माण जरूरी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिरोजपुर मंडल (Firozpur Division) द्वारा चतुर्थ श्रेणी के रैंकर कोटे की परीक्षा में उक्त 60 कर्मचारियों को लिस्ट आउट किया है। लिस्ट आउट किए गए सभी 60 कर्मचारियों को ट्रेनिंग (Training) के लिए भेजा जाएगा। वहां पर करीब डेढ़ माह तक उनकी ट्रेनिंग चलेगी। जिसके बाद फिरोजपुर मंडल के अंडर आने वाले अलग अलग क्षेत्रों में उन्हें तैनात किया जाएगा।
कर्मचारियों के पद भरने से कम काम होगा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले काफी समय से बिना गार्ड के ट्रेनें चल रही थीं। मंडल में करीब 78 पद मैनेजर रैंक (Manager Rank) के लिए खाली पड़े थे। अब 60 पद भरने से फिरोजपुर मंडल का काफी काम कम होगा।
कठुआ से बिना ड्राइवर चल पड़ी थी ट्रेन
गौरतलब है कि बीते दिन जम्मू के कठुआ (Kathua) से एक माल गाड़ी बिना ड्राइवर चल पड़ी थी। जिसे किसी तरह होशियारपुर में आकर रोका गया। अगर उक्त ट्रेन को न रोका जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था, जिससे सरकार का काफी नुकसान होता। इस पर रेलवे ने कार्रवाई करते हुए 6 अधिकारियों को निलंबित भी किया था। अब सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए फिरोजपुर मंडल ने ये फैसला लिया है।