Farmers Protest

Farmers Protest: हम किसानों के साथ लेकिन बॉर्डर खोलना भी जरूरी: CM Mann

दिल्ली दिल्ली NCR पंजाब
Spread the love

Farmers Protest: किसानों को लेकर CM भगवंत मान ने कही बड़ी बात, पढ़िए पूरी खबर

Farmers Protest: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने किसानों को लेकर बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब के शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) को प्रदर्शनकारी किसानों से खाली कराए जाने पर स्थिति साफ कर दी है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का कहना है कि पंजाब की अर्थव्यवस्था के लिए शंभू बॉर्डर को खोलना भी बहुत आवश्यक है और भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार (Punjab Government) और आम आदमी पार्टी पूरी तरह से किसानों और उनकी मांगों के साथ हमेशा खड़ी है। किसानों के मामले को लेकर सीएम भगवंत सिंह मान ने कई बार केंद्र सरकार के साथ किसानों की बैठक कराने का प्रयास किए हैं, साथ ही किसानों के हर मुद्द पर साथ भी खड़े रहते हैं।

ये भी पढ़ेंः Punjab: नकल मुक्त परीक्षा के लिए मान सरकार का बड़ा कदम, बोर्ड परीक्षा में नकल कराने पर 2 टीचर सस्पेंड

Pic Social media

किसानों के मामले को लेकर आप सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने दावा किया कि किसानों का साथ सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी ने दिया। उन्होंने कहा कि किसानों के खिलाफ लाए गए तीन कृषि कानूनों का विरोध किया। तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्टेडियम को जेल नहीं बनने दिया। सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने कहा कि किसानों की आवाज उठाने पर संसद से मुझे निलंबित कर दिया गया।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार का एक्शन मोड, अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, कई कॉलोनियां ध्वस्त
आप सांसद ने केंद्र सरकार से किसानों को एमएसपी (MSP) की गारंटी देने की मांग की। उन्होंने आगे कहा कि एमएसपी के लिए काफी समय तक पंजाब का रास्ता रोककर रखा जानाउचित नहीं है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि स्थिति को बिगाड़ने के लिए केंद्र की सरकार जिम्मेदार है। केंद्र सरकार एमएसपी गारंटी कानून पर एक घंटे के अंदर फैसला ले सकती है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों का रास्ता बंद करना कहां तक उचित है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पंजाब का शंभू बॉर्डर खाली

इस मामले को लेकर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी (Atishi) ने भी कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा से किसानों के साथ खड़ी रही है। 3 काले कानून के खिलाफ संघर्ष में भी आप ने किसानों का साथ देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से किसान शंभू बॉर्डर पर बैठे हुए थे। बॉर्डर बंद होने से पंजाब की अर्थव्यवस्था और व्यापार को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा था। मान सरकार ने ड्रग्स और नशे के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है। युद्ध को सफल बनाने के लिए जरूरी है कि पंजाब की अर्थव्यवस्था, व्यापार, नौकरी बढ़े। हाईवे पंजाब के लिए लाइफलाइन है। इसलिए हाईवे को खोलना बहुत जरूरी हो गया है। केंद्र सरकार से किसानों की मांगों का आप समर्थन करती है।

आप ने स्टैंड किया साफ

राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने भी इसी मामले को लेकर कहा कि किसानों की समस्याओं का निवारण केंद्र सरकार ही कर सकती है। किसान केंद्र सरकार से मांग करें। पंजाब में रास्ता ब्लॉक करने किसानों को भी नुकसान है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों की हितैषी है। सीएम भगवंत सिंह मान बातचीत के लिए 24 घंटे तैयार हैं। किसानों को मांग केंद्र सरकार से करनी चाहिए। आप नेता संदीप पाठक ने किसान नेताओं को हिरासत में लेने के मुद्दे पर कहा कि पुलिस स्टैंडर्ड प्रक्रिया का पालन कर रही है। धरनास्थल पर बैठे ज्यादातर किसान खुद ही उठकर चले गए। आप सांसद ने किसानों को उचित तरीके से मांग उठाने की नसीहत दी।. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांगें मान लेनी चाहिए।

पंजाब के शंभू व खनौरी बॉर्डर पर पिछले 13 माह से धरने पर बैठे थे। हाइवे बंद होने के कारण सरकार को काफी नुकसान हो रहा था। जिसको लेकर सरकार ने कई बार किसानों से इसकी बात की लेकिन परिणाम नहीं मिला। जिसके बाद किसानों को सरकार ने सुनियोजित ढंग से हटा दिया है। सरकार ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसानों की सातवें दौर की बातचीत विफल रहने के अवसर को मोर्चा हटाओ अभियान के लिए चुना। रात 9:30 बजे दोनों मोर्चे खाली करवा लिए।