UP News

UP News: ‘गौरव खाना बना दिया है..खा लेना’..कहकर महिला ने..दिल को झकझोर देने वाली कहानी

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश गाज़ियाबाद
Spread the love

UP News: यूपी के गाजियाबाद के में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

UP News: यूपी के गाजियाबाद के इंदिरापुरम (Indirapuram) में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। दिल्ली के दल्लूपुरा स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय की शिक्षिका अन्विता शर्मा (Anvita Sharma) ने आत्महत्या कर ली। उनके पिता को मिले सुसाइड नोट में अन्विता (Anvita) ने पति गौरव कौशिक और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट (Suicide Note) में अन्विता ने लिखा, ‘इस आदमी ने मेरी नौकरी से शादी की थी, मुझसे नहीं।’ पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पढ़िए दिल को झकझोर देने वाली कहानी…
ये भी पढ़ेः UP Professor: यूपी के इस प्रोफेसर की करतूत जानकर आपका खून खौल उठेगा!

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अन्विता वसुंधरा सेक्टर-1 में अपने ससुराल में रहती थीं। उनका शव फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने अन्विता के पिता अनिल शर्मा की शिकायत पर पति गौरव कौशिक और ससुर सुरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सुसाइड नोट में उत्पीड़न का खुलासा

सुसाइड नोट (Suicide Note) में अन्विता ने लिखा कि उनके बेटे गौरव को उनके पास रखा जाए और उसे उसके पिता की तरह न बनने दिया जाए। उन्होंने अपने उत्पीड़न के बारे में लिखा, ‘मेरे पति के लिए मैंने सब कुछ किया, लेकिन हमेशा मुझमें कमी निकाली गई। हर लड़ाई में मुझ पर ही इल्जाम लगाया जाता है। पूरा घर ताने मारने में कोई कसर नहीं छोड़ता।’

गौरव, खाना बना दिया है, खा लेना- अन्विता

नोट की आखिरी लाइन में अन्विता ने लिखा, ‘गौरव, खाना बना दिया है, खा लेना।’ उन्होंने पति के बारे में लिखा, ‘कोई व्यक्ति दो चेहरों के साथ कैसे रह सकता है? समाज में अच्छा बनने की कोशिश करता है, लेकिन घर में ताने मारता है। यह आदमी मेरी नौकरी से शादी करना चाहता था, मुझसे नहीं।’

भाई को फोन पर भेजा सुसाइड नोट

पुलिस (Police) के मुताबिक, अन्विता ने सुसाइड नोट की एक कॉपी अपने भाई को भी फोन पर व्हाट्सएप किया था। इससे पता चलता है कि उन्होंने यह कदम सोच-समझकर उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट में लगाए गए आरोपों की भी जांच की जा रही है।

शादी के बाद शुरू हुआ दहेज उत्पीड़न

बता दें कि अन्विता की शादी 18 दिसंबर 2019 को गौरव कौशिक से हुई थी। गौरव एक निजी अस्पताल में डॉक्टर हैं। अन्विता के पिता ने आरोप लगाया कि शादी में 26 लाख रुपये खर्च करने और एक कार देने के बाद भी ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग की। उन्होंने बताया कि अन्विता का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया गया और उसकी चेकबुक और डेबिट कार्ड तक छीन लिए गए।

आरोपियों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार

पुलिस ने अन्विता के पिता की शिकायत पर दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव (ACP Abhishek Shrivastava) के मुताबिक, जांच तेजी से चल रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।