फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी ख़बर

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Faridabad – Noida – Gaziabad Expressway ( FNG) का काम कबसे शुरू है और आज भी ये काम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। तकरीबन 34 वर्ष पहले 1989 में इसके प्रस्ताव को रखा गया था, लेकिन अभी तक ये चालू नहीं हो पाया है। वहीं, खबरों की मानें तो इसके रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा फरीदाबाद का प्रशासन है। क्योंकि नोएडा में तो इसका अधिकांश काम पूरा हो चुका है लेकिन वहां भी इसका एक हिस्सा अभी बचा है।

इस एक्सप्रेसवे की बात करें तो ये गाजियाबाद और फरीदाबाद को एकसाथ जोड़ता है। इसकी कुल लम्बाई 43 किलोमीटर है। इसके लिए 1989 में 1000 करोड़ रुपयों का बजट भी एलोकेट किया गया था। परंतु, एक के बाद एक कई सारी परेशानियां सामने आती गई और ये एक्सप्रेसवे अभी 70 फीसदी ही बन पाया है। इस रास्ते के तैयार हो जाने से फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा तीनों शहरों के लोगों को काफी ज्यादा लाभ मिलेगा। अभी तो फिलहाल फरीदाबाद वालों को नोएडा या गाजियाबाद की ओर जाने के लिए दिल्ली से होकर गुजरना पड़ता है। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से वे बगैर दिल्ली में प्रवेश किए एक दूसरे के शहर आराम से आ जा सकेंगे। वहीं, दिल्ली में भी प्रदूषण का गंभीर मामला कुछ कम होगा।

यह भी पढ़ें: Greater Noida West: पानी को लेकर बड़ी ख़बर पढ़ लीजिए

लेकिन कहां फंस रहा है मामला
कई सारे जानकारों का ये कहना है कि फरीदाबाद और नोएडा के बीच में अभी एक ओवर ब्रिज बनना है। जिसे लेकर हरियाणा और यूपी की सरकार के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। नोएडा के सेक्टर 168 और फरीदाबाद को एकसाथ जोड़ने के लिए ये ओवरब्रिज बनना है। जिसका काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi