Supertech-1 से ‘आंखें’ खोल देने वाली ख़बर

दिल्ली NCR

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida west) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 से जो तस्वीरें सामने आ रही है वो वाकई हैरान करने वाली है..डराने वाली है..खौफ़ से भर देने वाली है। क्योंकि सवाल एक-दो नहीं बल्कि सैंकड़ों लोगों का है जो इन पिलरों के ऊपर खड़े टावरों में रह रहे हैं। ख़बरों के मुताबिक सोसायटी के तमाम टावर जिस पिलर पर खड़े हैं..उनमें से कईयों में दरार आनी शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें: कहीं पिलर में दरार, कहीं तारों का जंजाल, ये हैं ईकोविलेज-1 का हाल

तस्वीर सोसाइटी के सी-5 टावर के बेसमेंट एरिया की बताई जा रही है। एक के बाद एक पिलरों में दरार आ जाने से टावर में रहने वाले लोग दहशत में हैं। इस टावर में 150 से ज्यादा परिवार रहते हैं। टावर के तीन से चार पिलर में दरार आने की वजह से लोग सहमे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: फ्लैट खरीदारों की टेंशन..एक्सटेंशन की इस सोसायटी में 6 लाख की पार्किंग

अब इन तस्वीरों पर भी जरा गौर फरमाइए..ये सोसायटी के टावर बी-3 की है..जिसके पिलर में भी दरार है दिखाई दे रहा है। या यूं कहें कि पिलर नीचे से खोखला होता जा रहा है तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि मैनेजमेंट से कई बार इसकी शिकायत भी की गई लेकिन सब बेकार। अनदेखी के चलते बेसमेंट एरिया के टावरों के पिलरों की हालात बेहद खराब है. जगह-जगह पानी भरा हुआ रहता है, ऐसे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। नाराज होकर स्थानीय निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में भी शिकायत की है.

सोसायटी के निवासियों के मुताबिक पिलर पर घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल होने की वजह से ये स्थिति देखने को मिल रही है। टावर में रह रहे परिवार स्ट्रक्चरल ऑडिट की मांग कर रहे हैं। सैंकड़ों जानें दांव पर है..बावजूद इसके मैनेजमेंट फिलहाल कोई सुध लेता दिखाई नहीं दे रहा है।  

READ: Supertech Residents, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-