फ्लैट खरीदारों की टेंशन..एक्सटेंशन की इस सोसायटी में 6 लाख की पार्किंग

दिल्ली NCR
Spread the love

अगर आप नोएडा एक्सटेंशन में अपना फ्लैट लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बड़ी जानकारी। दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 में कवर्ड पार्किंग की कीमत 5 लाख रुपए और GST अलग से है। मतलब करीब 6 लाख रुपए। मतलब अगर आपकी गाड़ी की कीमत 5 लाख है तो आपकी गाड़ी की कीमत से ज्यादा आपको पार्किंग की कीमत चुकानी होगी।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि 12 साल बाद भी तमाम ऐसे टावर हैं जहां पजेशन नहीं दिया गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक नहीं है। बिजली, पानी, फायर फाइटिंग समेत तमाम दूसरी चीजें भी दुरुस्त नहीं है। बेसमेंट में गंदगी पड़ी है। ऐसे में बिल्डर की तरफ से कवर्ड पार्किंग की मनमानी कीमत बसूली जा रही है।

ओपन पार्किंग बची नहीं है। जिनकी ओपन पार्किंग फ्री है उनसे भी कवर्ड कराने की मोटी फीस वसूली जा रही है। ऐसे में यहां के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

READ: Supertech Residents, Protest, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News