Elvish Yadav के पिता ने खोले बेटे के राज..पढ़कर आप भी रह जाएंगे हैरान

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव को कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया है। एक रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई करने के मामले में एल्विश को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि नोएडा पुलिस (Noida Police) ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए एल्विश यादव (Elvish Yadav) को 17 मार्च को गिरफ्तार कर 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एल्विश का नाम पार्टीज में सांप के जहर की व्यवस्था करने में आया था। इन सबके बीच, उनके माता-पिता ने एक चौंकाने वाले खुलासे किया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढे़ंः Greater नोएडा: आम्रपाली की इस सोसायटी में बवाल..बच्चे-बुजुर्ग सभी परेशान

Pic Social media

Elvish Yadav के व्लॉग्स में दिखाई गईं महंगी गाड़ियों जैसे मर्सिडीज और पोर्श जैसी हाई-प्रोफाइल कारों के बारे में भी माता-पिता ने कई सारी बाते किए हैं। एक नेशनल टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में एल्विश के माता-पिता ने कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया है कि एल्विश के पास ये गाड़ियां नहीं हैं। एल्विश के पिता रामवतार यादव ने कहा कि वह अपने यूट्यूब वीडियो में अपने स्टंट दिखाने के लिए पुरानी कारों को किराए पर लेता था और उन्हें अपनी नई कारें बताता था।

एल्विश के पिता ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा

इसके साथ ही एल्विश यादव (Elvish Yadav) के पिता ने कहा कि उनका बेटा अक्सर वीडियो शूट के लिए दोस्तों से कार उधार लेता है और उन्हें वापस करने से पहले वीडियो बनाया करता था। साथ ही, उनके माता-पिता ने अपने बेटे के पास किसी भी प्रॉपर्टी के होने की बात को भी खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि उनके पास कोई जमीन या अपार्टमेंट नहीं है, ना दुबई में कोई फ्लैट है। उन्होंने कहा कि एल्विश अपने यूट्यूब चैनल और जैकेट की ऑनलाइन बिक्री से ही कमाई करते हैं।

एल्विश यादव ने स्वीकारी बात

पुलिस सूत्रों से प्राप्त सूचना के मुताबिक रियलिटी शो के स्टार ने पहले सारे आरोपों से इनकार किया था लेकिन उन्होंने अब इन पार्टियों के लिए सांप के जहर की व्यवस्था करने की बात को स्वीकार कर ली है। नए अपडेट में एल्विश ने सबकुछ स्वीकार कर लिया है।

ये भी पढ़ेंः Greater नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए ज़रूरी ख़बर

Pic Social Media

पिता ने किया यह भी दावा

इसी दौरान एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मां ने खुलासा किया कि उन्होंने पिछले 3 दिनों से कुछ भी खाया नहीं है। उनका कहना है कि बेटे के जेल जाने के बाद से परिवार के सभी लोग परेशान और काफी हैरान हैं। एल्विश यादव के पिता ने भी अब एक नया दावा किया है। उन्होंने साफ कहा कि एल्विश द्वारा अपराध स्वीकार करने के खिलाफ मीडिया द्वारा चलाई जा रही खबरें पूरी तरह से फर्जी और गलत हैं। उनके पिता ने कहा कि उसने बोला मुझसे तो कुछ पूछा ही नहीं है और मैं क्यों कबूल करूंगा जब मैंने कुछ किया ही नहीं है।

जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि एल्विश यादव पर नोएडा पुलिस ने 29 एनडीपीएस एक्ट लगाया है। 29 एनडीपीएस एक्ट तब लगता है जब कोई नशे से जुड़ी साजिश जैसे नशे की खरीद-फरोख्त में शामिल होता है। इस अधिनियम के तहत दर्ज आरोपियों को आसानी से जमानत भी नहीं मिलती है। पिछले साल पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) संगठन की शिकायत के आधार पर नोएडा पुलिस ने सेक्टर 51 स्थित एक बैंक्वेट हॉल पर छापा मारा था और पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।