Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांपों की जहर सप्लाई कराने के मामले में एल्विश यादव समेत 8 लोगों के खिलाफ नोएडा पुलिस (Noida Police) ने कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस ने कोर्ट में दाखिल किए चार्जशीट में कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। इसमें नोएडा पुलिस (Noida Police) ने बताया कि यूट्यूबर एल्विश यादव (YouTuber Elvish Yadav) सांपों और उसके जहर के लिए एक वर्चुअल नंबर का प्रयोग करता था।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः रिवॉर्ड पॉइंट के चक्कर में लग गया 1.70 लाख का चूना..पढ़िए सावधान करने वाली ख़बर
चार्जशीट में पुलिस ने बताया है कि एल्विश को जब पार्टी आयोजित करनी होती थी और उस पार्टी में सांपों और जहर की जरूरत होती थी तो वह अपने साथी विनय को वर्चुअल नंबर से फोन करता था। विनय इसके बाद अपने करीबी ईश्वर को कॉल करता था। ईश्वर का संपर्क राहुल समेत दूसरे कई सपेरों से था। इसी आधार पर पुलिस ने सारी कड़ी को निकाल लिया है। ईश्वर के कहने पर सपेरे उसके द्वारा बताए गए ठिकाने पर जाते थे। विनय के फोन पर एल्विश के वर्चुअल नंबर से कॉल मिली। एल्विश की गिरफ्तारी के बाद नोएडा पुलिस ने उसके साथी विनय और ईश्वर को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में तीनों को जमानत मिल गई थी।
नोएडा पुलिस (Noida Police) ने ईश्वर के बैंक्वेट हॉल में सांपों का जहर निकालने का भी बात आरोपपत्र में की है। आरोपपत्र में 24 गवाहों के बयान शामिल हैं। चार्जशीट में नोएडा पुलिस की तरफ से बताया गया है कि एल्विश का इस मामले में जेल भेजे गए सपेरों से संपर्क था। एल्विश के खिलाफ लगी एनडीपीएस की धाराओं का आधार भी पुलिस ने इसमें बताया है। बीते साल पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारी ने एल्विश यादव और उसके साथियों पर सांपों के जहर का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज कराया था। संस्था के सदस्य ने एक स्टिंग किया था। इसमें कोबरा समेत 9 सांप और 20 एमएल सांपों का जहर पांच सपेरों के पास से मिला था।
ये भी पढ़ेंः वीकेंड में बच्चों को ले जाएं सी वर्ल्ड कार्निवल..सस्ते टिकट पर अंडर वाटर का उठा सकेंगे लुत्फ़
जानिए क्या है वर्चुअल फोन नंबर
आपको बता दें कि एक वर्चुअल फोन नंबर (Virtual Phone Number) को ऑनलाइन फोन नंबर या डिजिटल फोन नंबर भी कहते हैं। यह फोन नंबर और किसी विशेष डिवाइस या स्थान के बीच के लिंक को तोड़ने की परमिशन देता है। वर्चुअल फोन नंबरों से एक ही नंबर का प्रयोग करके इंटरनेट से जुड़े कई उपकरणों पर कॉल ले सकते हैं।
5 दिन तक जेल में रहा था यूट्यूबर
इस मामले की जांच के समय पुलिस की टीम ने एल्विश के कॉल डिटेल (Call Details) और सोशल मीडिया अकाउंट को चेक किया। जब उसके खिलाफ नोएडा पुलिस को पर्याप्त सबूत मिले तो पुलिस ने उसे नोटिस देकर पूछताछ के लिए फिर से बुलाया। पूछताछ के बाद उसे नोएडा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वह पांच दिन तक जेल में था। हालांकि, होली के पहले उसे इस मामले में अदालत से जमानत मिल गई।
फॉरेंसिक रिपोर्ट में हुई थी जहर की पुष्टि
देशभर में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत दर्ज केस का नोएडा पुलिस की एक टीम ने अवलोकन किया था। एक अन्य टीम ने जयपुर से आई फॉरेंसिक रिपोर्ट का अध्ययन किया। रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई थी कि सांपों का, जो जहर सपेरों के पास से मिला था, वह करैत प्रजाति के कोबरा का है।