Greater Noida में सुरंग बनाकर बिजली चोरी..देखिए हैरान करने वाली तस्वीर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Noida News: ग्रेटर नोएडा में बिजली चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। सर्विस केबल (Service Cable) में तार जोड़ दीवार में प्लास्टर के नीचे से अंदर ले गए थे। एनपीसीएल (NPCL) ने 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के साथ केस भी दर्ज किया है। पढ़िए पूरी खबर…

pic-social media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले..नए साल पर इतनी बढ़ेगी सैलरी

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः CM योगी-ग्रेनो वेस्ट वेलफेयर फाउंडेशन की मुलाकात.. पब्लिक ट्रांसपोर्ट की समस्या बताई
चोरी छुपे बिजली चोरी से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। और बड़े पैमाने पर चोरी की जा रही है। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (NPCL) की टीम ने ग्रेनो के तुगलपुर (Tugalpur) में छापामार कार्रवाई कर बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी है। यहां एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और लगभग 100 कमरों में चोरी की बिजली (Electricity) दी जा रही थी। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के मालिक अनिल नागर ने दीवार में प्लास्टर के नीचे केबल को छुपाया हुआ था। जिससे किसी को पता न चले। टीम ने करीब 100 मीटर लंबी केबल दीवार से निकली है।

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स चल रही थी 3 प्रिंटिंग प्रेस

बिजली विभाग (Electricity Department) के मनोज झा ने कहा है कि आरोपी अनिल नागर तुगलपुर का रहने वाला है। उसने खंभे से सर्विस केबल को काटकर बीच में अतिरिक्त केबल जोड़ी और उसी के सहारे बिजली चोरी करता पकड़ा गया है। किसी को शक ना हो इसके लिए छत के ऊपर से केबल ले जाकर उसे बालकनी के रास्ते दीवार के अंदर पक्के प्लास्टर के अंदर छुपाया गया था।

चोरी की बिजली से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Shopping Complex) में 3 प्रिटिंग प्रेस का संचालन भी हो रहा था। साथ ही किराये पर दिए गए लगभग 100 कमरों में भी चोरी की बिजली इस्तेमाल हो रही थी। अनिल नागर के पास 12 किलोवाट का घरेलू कनेक्शन है। लेकिन उसके यहां व्यवसायिक उपयोग के लिए 44 किलोवाट का लोड जोड़कर बड़े पैमाने पर चोरी की जा रही थी।

बिजली विभाग ने 80 लाख का लगाया जुर्माना

गौरतलब है कि ग्रेनो के वैदपुरा (Vaidapura) गांव स्थित आर्किड विला कॉलोनी में एक साथ 17 विला और 3 दुकानों में बिजली चोरी पकड़ी थी। टीम ने इन सभी लोगों पर 53 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। इससे पहले नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड की टीम ने सूरजपुर में बिजली चोरी पकड़ी थी। यहां एलटी लाइन से अवैध केबल जोड़कर ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन और आरओ प्लांट चलाया जा रहा था।

इसी तरह सूरजपुर में आरओ प्लांट (RO plant) चलाते पकड़ा था। इसके साथ ही टीम ने डाबरा, सलेमपुर गुर्जर, नवादा, घोड़ी बछेड़ा, खोदना खुर्द, डेल्टा, चाई 3 और पी 3 इलाकों से कुल 104 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ लगभग 80 लाख का जुर्माना लगाया था। साथ ही 23 लोगों पर केस भी दर्ज कराया था।

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi