AI ने दिखाया..ग्रेटर नोएडा के मेट्रो स्टेशन कहां बनेंगे और कैसे दिखेंगे? आप भी देखिए

Trending गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली नोएडा

Noida Metro News: ग्रेटर नोएडा के मेट्रो स्टेशन कहां बनेंगे? एआई (AI) ने दिखाया कुछ मेट्रो तस्वीरें। नोएडा (Noida) हवाई अड्डे के दिसंबर 2024 तक परिचालन शुरू होने की संभावना है। और 2042-43 तक प्रतिदिन करीब 71 मिलियन यात्रियों को संभालने की उम्मीद है। हवाई अड्डे (Airport) को जलग्रहण क्षेत्र से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने एनसीआरटीसी (NCRTC) से हवाई अड्डे तक हाई-स्पीड ट्रेन कॉरिडोर के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट (Feasibility Report) तैयार करने का अनुरोध किया था। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद स्टेशन तक चलने वाली मेट्रो पर ग्रहण!

Pic Social Media

गाजियाबाद और जेवर (Ghaziabad and Jewar) में आगामी ग्रीनफील्ड नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच हाई-स्पीड रेल कनेक्टिविटी के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट में क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के 11 स्टेशनों और एक लोकल मेट्रो मॉड्यूल के 15 स्टेशनों का प्रस्ताव दिया गया है। मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बता दें कि दिसंबर 2023 में उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद और जेवर (Ghaziabad and Jewar) में आगामी ग्रीनफील्ड नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच 72 किमी लंबे आरआरटीएस गलियारे को मंजूरी दी। और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) को फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा था। इस परियोजना पर करीब 16 हजार करोड़ की लागत आने का अनुमान है।

अगले 3 या 4 महीनों में डीपीआर तैयार होने की उम्मीद

एनसीआरटीसी पहले से ही 82 किमी लंबी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ (Delhi-Ghaziabad-Meerut) आरआरटीएस परियोजना को क्रियान्वित कर रहा है। और गाजियाबाद में 17 किमी की प्राथमिकता वाली परियोजना पहले से ही चालू है। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया है कि फिजिबिलिटी रिपोर्ट (गाजियाबाद से नोएडा हवाई अड्डे के लिए) तैयार की गई है। और टीमें राज्य सरकार के निर्देशानुसार लिंक के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर काम कर रही हैं। अगले 3 या 4 महीनों में डीपीआर तैयार होने की उम्मीद है।

Pic Social Media

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा हवाई अड्डे (Noida Airport) के दिसंबर 2024 तक परिचालन शुरू होने की संभावना है। और 2042-43 तक प्रतिदिन लगभग 71 मिलियन यात्रियों को संभालने की उम्मीद है। हवाई अड्डे को जलग्रहण क्षेत्र से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने एनसीआरटीसी से हवाई अड्डे तक हाई-स्पीड ट्रेन कॉरिडोर के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने का अनुरोध किया था।

फिजिबिलिटी रिपोर्ट में 7 आरआरटीएस स्टेशन प्रस्तावित किए गए

फिजिबिलिटी रिपोर्ट (Feasibility Report) में गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन और कासना के बीच 37.15 किमी आरआरटीएस व मेट्रो प्रणाली का प्रस्ताव है। इस खंड में 22 स्टेशन होंगे, जिनमें 15 लोकल मेट्रो मॉड्यूल के होंगे। फिजिबिलिटी रिपोर्ट में 7 आरआरटीएस स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं- गाजियाबाद, गाजियाबाद (दक्षिण), ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट, नॉलेज पार्क 5, इकोटेक 6, परी चौक और सूरजपुर हैं।

Pic Social Media

रिपोर्ट में एक लोकल मेट्रो मॉड्यूल (Local Metro Module) का प्रस्ताव दिया गया है। जिसमें सिद्धार्थ विहार, ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के सेक्टर 16 सी, इकोटेक 12, सेक्टर 2, 3, 10 और 12, सूरजपुर के पास, मलकपुर, इकोटेक 2, नॉलेज पार्क 3, गामा 1, ओमेगा 2, फाई 3 और इकोटेक IE स्टेशन शामिल हैं। कासना से नोएडा हवाई अड्डे तक दूसरा विस्तार लगभग 35.11 किमी होगा और रिपोर्ट में 4 आरआरटीएस स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं- दनकौर, येइदा नॉर्थ (सेक्टर 18), येइदा सेंट्रल (सेक्टर 21, 35) और अंत में नोएडा हवाई अड्डा।