Earthquake

Earthquake: भूकंप से थर्राया म्यांमार..ताश के पत्तों की तरह ढही इमारत..देखिए वीडियो

TOP स्टोरी Trending इंटरनेशनल
Spread the love

Earthquake: म्यांमार में शुक्रवार सुबह दो शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

Earthquake News: म्यांमार में शुक्रवार सुबह दो शक्तिशाली भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। तेज झटकों से इमारतें (Buildings) हिलने लगीं और कई बहुमंजिला इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं। अमेरिकी भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, पहले भूकंप की तीव्रता 7.7 दर्ज की गई थी, जिसे बाद में नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने संशोधित कर 7.5 बताया। यह झटका म्यांमार (Myanmar) के सागाइंग क्षेत्र में आया, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। कुछ ही देर बाद 7.0 तीव्रता का दूसरा भूकंप भी दर्ज किया गया।पढ़िए पूरी खबर..
ये भी पढ़ेंः Weather Alert: Delhi-NCR सावधान! गर्मी को लेकर मौसम विभाग की खतरनाक चेतावनी पढ़िए

मांडले में गिरीं इमारतें, थाईलैंड में भी दहशत

जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र म्यांमार के मांडले शहर के पास था, जहां मंदिर और कई घरों को नुकसान पहुंचा है। भूकंप के झटकों का असर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक तक महसूस किया गया, जहां एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई।

भूकंप के झटकों से दहशत, सड़कों पर मची अफरा-तफरी

भूकंप इतना शक्तिशाली था कि म्यांमार और थाईलैंड (Myanmar and Thailand) दोनों देशों में लोग घरों और दफ्तरों से बाहर भागते नजर आए। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से सामने आए वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत को ताश के पत्तों की तरह गिरते हुए देखा गया। झटके महसूस करते ही लोग घबराकर खुले स्थानों की ओर भागे।

थाईलैंड में आपातकाल की घोषणा, राहत कार्य जारी

भूकंप की भयावहता को देखते हुए थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन से सिर्फ 10 किलोमीटर अंदर था, जिससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। दोनों देशों में राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Uber Cab में बैठी महिला की हर जगह हो रही तारीफ़..वीडियो वायरल

बैंकॉक में मची तबाही, लोगों में दहशत

USGS के मुताबिक, भूकंप (Earthquake) स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:50 बजे आया। थाईलैंड में भी इसके प्रभाव से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। बैंकॉक में तबाही के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें लोग घरों से बाहर भागते दिख रहे हैं और बहुमंजिला इमारतों को गिरते हुए देखा जा सकता है।