महागुन मंत्रा-1 पहुंचे डॉ. महेश शर्मा, रामोत्सव की तैयारियों का लिया जायज़ा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida West: गौतमबुद्ध नगर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा आज दोपहर बाद रामोत्सव कि तैयारियों का जायजा लेने महागुन मंत्रा-1(Mahagun Mantra-1) सोसाइटी पहुँचे । सोसाइटी के लोगों ने उनका स्वागत फूल मालाओं व बुके देकर किया।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया राम देश ही नहीं विदेशों में भी पूजे जाते हैं । लगभग 600 वर्ष बाद यह शुभ अवसर आया है जब भगवान राम भव्य और नव्य मन्दिर में विराजमान होंगे । हम सभी को रामोत्सव दीपावली कि तरह अपने घरों में दीपक जलाकर व एक दूसरे को मिठाइयाँ बाँट कर मनाना है ।


महागुन मंत्रा 1 संघर्ष समिति ने ज्ञापन देकर माननीय सांसद जी से मंत्रा व आमातत्रा सोसाइटी के बीच पार्क के लिये प्राधिकरण द्वारा छोड़ी गई जमीन को खेल के मैदान के रूप में विकसित कराने, एटीएस गोलचक्कर से नोएडा सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन तक सरकारी बस सेवा शुरू कराने व सोसाइटी के समीप सीएनजी पम्प पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने कि माँग की है।


कार्यक्रम में सोसाइटी के सैकड़ों पुरुष महिलायें के साथ श्री जे पी पाण्डेय, देवेंद्र जाखड़, अरुन बडोला, राजेश कुमार, सुमन कुमार झा, राजेश गुप्ता, मोहित चोपड़ा, के के नेगी, वैभव नेगी, सन्तोष चौधरी, पुनीत झा, केदार सिंह के एम चौबे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।