Resume Tips: Resume में न करें ये गलतियां, हाथ से निकल जाएगा जॉब का मौका

TOP स्टोरी Trending एजुकेशन

Resume Tips: Resume जब भी क्रिएट कर रहे होते हैं तो हर एक व्यक्ति कि चाहत होती है कि छोटी से छोटी मिस्टेक भी न हो। रिज्यूमे पहला स्टेप होता है जो आपके फ्यूचर को डिसाइड कर सकता है। लेकिन कई बार बरती गईं सावधानियों के बाद भी स्टूडेंट्स कई सारी मिस्टेक्स कर देते हैं। Resume सिलेक्ट करने के बजाय स्टार्टिंग में इसे एचआर डिपार्टमेंट द्वारा रिजेक्ट कर दिया जाता है। ऐसे में जानिए कि कौन सी मिस्टेक्स हैं जो आपको Resume में नहीं करनी चाहिए:

  • ज्यादातर ये होता है कि कैंडिडेट स्माल – स्माल कंपनीज के बारे में Resume में जिक्र नहीं करता है, जिससे सामने वाले को सही तरीके से कैंडिडेट के एक्सपीरियंस के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाती है। इसलिए चाहे बड़ी कंपनी में काम किया हो या छोटी स्माल से स्माल जानकारी Resume में देनी बहुत जरूरी होती है।
  • Resume में आपको सदैव प्रोफाइल से जुड़ी डिटेल्स को मेंशन जरूर करना चाहिए। वहीं, ये भी मेंशन करें कि आपने किस कंपनी में कौन कौन से पद में काम किया है। जो भी जानकारी शामिल करें वो पूरी हो।
  • कोशिश करें कि Resume सिंपल और अट्रैक्टिव हो। ज्यादा कलरफुल फॉर्मेट का इस्तेमाल न करें, जो दिखने में अच्छा न लगे। बल्कि अपने रिज्यूमे को हमेशा सिंपल फॉर्मेट में रखें।
  • जिस भी कंपनी में आप अप्लाई करने जा रहे हैं एकबार आप वहां का रिज्यूम फॉर्मेट जरूर चेक कर लें के कंपनी में किस तरह का Resume चलता है। किस तरह के रिज्यूम वहां सिलेक्ट हो सकता है। आपके चांसेज ज्यादा रहेंगे।
  • जिस प्रोफाइल के लिए आप अप्लाई कर रहे हों उससे संबंधित या कोई भी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी में पार्टिसिपेट किया हो आप रिज्यूम में जरूर अपडेट करें। ये भी आपके Resume में अहम रोल निभाता है।