सरकार की तरफ़ से फ्री वाई-फाई..जानिए क्या है PM WANI योजना?

TOP स्टोरी Trending

PM WANI Scheme: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार देश के विकास के लिए नई नई योजना ला रहे हैं। आपको बता दें कि केन्द्र की मोदी सरकार (Modi Government) देश में डिजिटल इंडिया (Digital India) के बाद अब देश के नागरिकों को वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करवा रही है। वर्तमान समय में इंटरनेट की जरुरत को देखते हुए भारत सरकार द्वारा पीएम वाणी योजना (PM Vani Yojana) का शुभारंभ कर दिया गया है। PM WANI योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस इंटरफेस (Prime Wi-Fi Access Interface) है। अब हमारे देश में PM वाणी योजना के जरिये सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क के प्रसार की तैयारी की जा रही है। इन योजना के माध्यम से देश के सभी नागरिकों को वाई-फाई के जरिए इंटरनेट (Internet) उपलब्ध कराया जाएगा। केन्द्र सरकार की तरफ से इसे वाई-फाई ‘क्रांति’ कहा गया है। आइए आज के इस लेख में हम आपको विस्तार से PM WANI योजना के बारे में बताते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः तीसरे कार्यकाल में भारत को बनाऊंगा दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था:PM मोदी

Pic Social Media

वाई-फाई (Wi-Fi) का प्रयोग आधुनिक उपकरणों, जैसे लैपटॉप (Laptop), स्मार्टफोन, टैबलेट, और कंप्यूटर के लिये वायरलेस ब्रॉडबैंड इंटरनेट देने के लिए किया जाता है। वाई-फाई सक्षम उपकरण इंटरनेट से जुड़ने में तब समर्थ होते हैं जब वे उन क्षेत्रों में हों जहाँ वाई-फाई की पहुँच है, जिसे हॉट स्पॉट कहते हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (PM-WANI) को मंजूरी दे दी है। इसे सरकार द्वारा देश में वायरलेस इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

जानिए क्या है पीएम-वाणी योजना

PM-WANI योजना पर आधारित 22 राज्यों में 2,384 वाईफाई हॉटस्पॉट वाले 100 रेलवे स्टेशनों पर सार्वजनिक वाईफाई सेवाओं तक पहुंच उपलब्ध कराए जाने के लिए की जा रही एक पहल है। पीएम-वाणी (PM WANI) को देश में वाई-फाई के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है, हाल ही में शुरू की गयी ‘पीएम-वाणी’ योजना के तहत देश में 1 करोड़ डाटा सेंटर तथा पब्लिक डाटा ऑफिस (PDO) खोले जाएंगे।

Pic Social Media

तीन चरण में होगी PM Wani योजना

आपको बता दें कि इस योजना के पहले चरण में बिजनेसमैन एयरटेल, जियो या किसी अन्य नेटवर्क के जरिए इंटरनेट की सुविधा ले सकते हैं, उनके आस-पास की वाई-फाई सुविधा भी उनके लिए उपलब्ध होती है। योजना के दूसरे चरण में पब्लिक डेटा ऑफिस जो कि हर किसी को इंटरनेट मुहैया कराने में सहायता करेगा। तो वहीं तीसरे चरण में आम नागरिक एक ऐप के जरिए इस इंटरनेट वाई-फाई सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

ऐसे काम करेंगी PM Wani योजना

इस योजना के तहत किसी भी मौजूदा दुकान को डाटा ऑफिस में बदला जाएगा।
सरकार की तरफ से डाटा ऑफिस, डाटा एग्रिगेटर, ऐप सिस्टम के लिए 7 दिनों में सेंटर खोलने की इजाजत दी जाएगी।
पब्लिक डाटा एग्रीगेटर का काम ऑथराइजेशन और अकाउंटिंग देखना होगा।
इस पब्लिक डाटा ऑफिस के लिए न कोई लाइसेंस, न रजिस्ट्रेशन और न ही कोई फीस की जरूरत होगी।
यह थ्री टियर सिस्टम है जिससे देश के सभी नागरिकों को वाई-फाई के जरिए इंटरनेट दिया जा सके।

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के CM धामी ने संतों से लिया आशीर्वाद, बोले- सिख गुरुओं का त्याग देश के लिए अमिट

Pic Social Media

PM-WANI योजना के लाभ और खास बातें

PM-WANI योजना को 9 दिसंबर 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दी गई थी।
PM VANI योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसके ऊपर सरकार ने लगभग 11000 करोड रुपए का बजट सुनिश्चित किया है।
इस योजना के तहत देश के सभी सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनिशिएटिव है।
इस योजना के अंतर्गत पूरे देश में सार्वजनिक डाटा केंद्र खोले जाएंगे। हर एक गांव मेंहाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिसके अंतर्गत वाई-फाई की सुविधा मुफ्त होगी।
फ्री वाई-फाई वाणी योजना के जरिए से व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। जिससे की आय में वृद्धि होगी, रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी और जीवनशैली में सुधार आएगा।
अंडमान निकोबार दीप समूह में Submarine Optical Fibre Network बिछाया जाएगा।
सार्वजनिक डाटा केंद्र खोलने के लिए भी कोई भी आवेदन शुल्क या फिर पंजीकरण फीस नहीं देना होगा।
सार्वजनिक डेटा कार्यालय खोलने के लिए सभी प्रदाताओं को दूरसंचार विभाग के साथ पंजीकृत होना अनिवार्य है।

इन देशों में सार्वजनिक वाई-फाई सुविधा

संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, पुर्तगाल, स्वीडन, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, सिंगापुर, बेल्जियम, बुल्गारिया

पीएम वाणी योजना के लिए क्या है पात्रता

पीएम वाणी योजना के लिए पात्रता निम्नलिखित है

कोई भी व्यक्ति, जो भारत का नागरिक हो, पीएम वाणी योजना के तहत वाणी नोड स्थापित करने के लिए पात्र है।
कोई भी संगठन, जो भारत में पंजीकृत हो, पीएम वाणी योजना के तहत वाणी नोड स्थापित करने के लिए पात्र है।
कोई भी व्यवसाय, जो भारत में पंजीकृत हो, पीएम वाणी योजना के तहत वाणी नोड स्थापित करने के लिए पात्र है।

Pic Social Media

पीएम वाणी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

पीएम वाणी योजना में वाणी नोड स्थापित करने के लिए, आपको निम्नलिखित दस्तावेज देने होंगे

पहचान पत्र-आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
पता प्रमाण- राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि।
संगठन या व्यवसाय का प्रमाण: अगर आप संगठन या व्यवसाय के लिए वाणी नोड स्थापित कर रहे हैं, तो आपको संगठन या व्यवसाय का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

पीएम वाणी योजना में ऑनलाइन आवेदन

पीएम वाणी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, आपको निम्नलिखित इन स्टेप्स का पालन करना होगा

सबसे पहले आपको PM-WANI वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें।
एक ओटीपी प्राप्त करें और उसे दर्ज करें।
अपना व्यक्तिगत विवरण भरें।
अपने दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
अपनी वाणी नोड की जानकारी भरें।
अपना आवेदन जमा करें।