भाई दूज के दिन बहनें इस बात का रखें ख़ास ख्याल

Life Style Trending Vastu-homes

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Bhai Dooj Vastu Tips: भाई दूज का त्यौहार कार्तिक महीने के शुल्क पक्ष की द्वितीय तिथि के दिन मनाया जाता है। वहीं पांच दिवसीय दिवाली के त्यौहार ( Diwali Festival) का समापन भी भाई दूज के दिन होता है। रक्षाबंधन के त्यौहार ये भी भाई बहन के प्यार का प्रतीक होता है। हिंदू धर्म में भाई बहन के त्यौहार को विशेष महत्व दे रखा गया है। इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगा कर उसकी लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं। साथ ही भाई भी बहनों के लिए गिफ्ट्स लेकर के जाते हैं। इस बार भाई दूज 15 नवंबर के दिन मनाया जाएगा।

पौराणिक कथाओं के अनुसार मानें तो भाई दूज के दिन भाइयों के लंबी आयु के साथ सुख सम्पन्नता का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसी के साथ कुछ कामों के लिए भाई दूज के दिन सावधानी बरतने की सलाह भी दी जाती है। जानिए इन सावधानियों के बारे में:

तिलक करते समय इन चीजों का रखें ध्यान ( Bhaidooj Tilak Direction For Brother)
भाई दूज के दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु और सुख समृद्धि की कल्पना करती हैं। इस दिन बहनें भाइयों के रोली का तिलक भाई के माथे पर लगाकर उनकी पूजा करती हैं। साथ ही इस बात को शायद ही कुछ लोग जानते होंगें कि तिलक लगाते समय भाई का मुंह किस ओर होना चाहिए। तो ऐसे में हम आपको बताते हैं की भाई दूज के दिन तिलक करते समय भाई का मुंह उत्तर या उत्तर पश्चिम में से किसी एक दिशा में होना चाहिए। वहीं बहनों का मुंह उत्तर पूर्व या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। मान्यता ये भी है कि तिलक करने से पहले बहनों को कुछ भी भोजन नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Govardhan Pooja 2023: जानिए इस साल कब मनाई जाएगी गोवर्धन पूजा, साथ ही पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

इस तरीके के कर सकते हैं भाई दूज का तिलक
भाई दूज के दिन तिलक से पहले आटा या गोबर से चौक को तैयार कर लें। चौक को तैयार करते समय ये भी ध्यान रखें कि वे उत्तर पूर्व दिशा की ओर ही हो। फिर इस चौक पर भाई को बैठाएं। भाई के माथे पर तिलक लगाने के बाद दीपक जलाकर भाई की आरती उतारें और उसकी लंबी आयु की कामना करें।

भाई दूज के दिन कौन कौन सी गक्तियां नहीं करनी चाहिए

  • भाई दूज के दिन भाई बहन ये याद रखें की किसी बात का लड़ाई झगड़ा न करें।
  • भाई के द्वारा मिले उपहार का भूलकर भी अनादर न करें
  • बहन को तिलक करने से पहले कुछ खाना पीना नहीं चाहिए।
  • वहीं, तिलक करते समय काले रंग के कपड़े न पहनें।