सितंबर में थम जाएगी दिल्ली की रफ़्तार..स्कूल-कॉलेज होंगे बंद!

दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Traffic Alert: अगर आप ग्रेटर नोएडा-नोएडा या दिल्ली में रहते हैं तो अलर्ट हो जाएं। क्योंकि अगले महीने दिल्ली में जी-20 समिट की बैठक होनी है, जिसको लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। दिल्ली में 8-10 सितंबर को जी-20 की बैठक होनी है। जिसकी सुरक्षा को लेकर यातायात समेत तमाम चीजों में बदलाव किये जा रहे हैं। जिसके चलते जी-20 समिट के दौरान दिल्ली में आवाजाही 5 दिनों के लिए थम सकती है।

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल की दहाड़..MP-छत्तीसगढ़ में भी होगा आर-पार!

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है!

यह प्लान हाई सिक्योरिटी अरेंजमेंट और ट्रैफिक के मद्देनजर से किया जा रहा है। जी-20 की तैयारियों से जुड़ी टीमें, दिल्ली पुलिस, सेंट्रल इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी एजेंसियों के बीच इस दिशा में लगभग फैसला हो चुका है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कुछ दिन छुट्टी की भी घोषणा हो सकती है और स्कूल-कॉलेज बंद रखे जा सकते हैं। साथ ही दिल्ली-गुड़गांव रूट को पूरी तरह से बंद भी किया जा सकता है।

समिट में 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष लेगें भाग

यह जानकारी सूत्रों से मालूम चली। जी-202 समिटि में 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और उनके प्रतिनिधिमंडल की दिल्ली में मौजूदगी होगी, जिनकी सुरक्षा को लेकर यह कदम उठाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि तीन और चार सितंबर को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। 8 से 10 सितंबर तक चलने वाले जी 20 समिट के दौरान दो दिन शनिवार-रविवार पड़ रहे हैं। फैसला इस बात पर लिया जाना है कि तब की परिस्थितियों के हिसाब से पांच दिन या एक दो दिन और छुट्टी के बढ़ाए जा सकते हैं। वहीं, 7 सितंबर को जन्माष्टमी है। ऐसे में प्लान किया जा रहा है कि 6 से ही दिल्ली में पाबंदियों लागू कर दिया जाए।

बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज

इसमें सोमवार के दिन की भी छुट्टी घोषित हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान दिल्ली के स्कूल, कॉलेज, संस्थाओं को बंद रखने का प्लान है। प्राइवेट सेक्टर को वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा जाएगा। मेडिकल इमरजेंसी सेवाओं के लिए इस दौरान आवाजाही की छूट रहेगी। इसका असर सबसे ज्यादा दिल्ली-गुड़गांव रूट पर पड़ेगा। समिट के दौरान यह रूट आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद हो सकता है।

गुड़गांव के 12 होटल हैं। गुड़गांव से दिल्ली आवाजाही के दौरान सुरक्षा या ट्रैफिक के मद्देनजर कोई लापरवाही न हो इसे ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के साथ लेफ्ट स्टेयरिंग सीट का 150 कारों काफिला भी दिल्ली उतरेगा। जी-20 समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, कनाडा के प्राइम मिनिस्टर जस्टिन ट्रूडो और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन सहित कई राष्ट्राध्यक्ष और राजनयिक हिस्सा लेंगे। इनमें अधिकतर 11 सितंबर को अपने-अपने देशों के लिए उड़ान भरेंगे। सदस्यों के ग्रुप में हजारों लोग होंगे। जिसकी वजह से दिल्ली को ट्रैफिक-फ्री करने की तैयारी है। इसके अलावा, संयुक्त राष्ट्र और इंटरनैशनल मॉनेटरी फंड जैसे इंटरनैशनल ऑर्गनाइजेशन के प्रतिनिधि भी पहुंच दिल्ली आएंगे।
Read G-20 Summit,khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi