Dhiraj Sahu IT Raid: 300 करोड़ कैश में एक भी 2 हजार का नोट नहीं

Trending राजनीति

Income Tax Raid: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके सम्बंधित स्थानों पर आयकर विभाग (Income Tax Department) की छापेमारी में 300 करोड़ रुपये कैश का बड़ा खुलासा हुआ है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले..नए साल पर इतनी बढ़ेगी सैलरी

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Delhi Court: बुलडॉग-पिटबुल जैसी खतरनाक नस्ल के कुत्तों पर लगेगा बैन!
आपको बता दें कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू (Dheeraj Sahu) और उनके सम्बंधित स्थानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में 300 करोड़ रुपये कैश का बड़ा खुलासा हुआ है। इस छापेमारी में 30 सुरक्षित अलमारियों (Shelves) में नोटों की भरमार थी। और इन नोटों की गिनती के लिए मशीनों की भी आवश्यकता पड़ी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 300 करोड़ रुपये की गिनती पूर्ण हो चुकी है। लेकिन इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है। 30 अलमारियों में पाए गए 300 करोड़ रुपये कैश के संबंध में बताया जा रहा है कि धीरज साहू एक विशाल उद्योगपति (Industrialist) हैं। और उनका जुड़ाव शराब निर्माण कंपनी, बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज से है।

आयकर विभाग ने 10 स्थानों पर छापेमारी की

आयकर विभाग ने बताया कि इस ग्रुप के झारखंड-ओडिशा (Jharkhand-Odisha) और बंगाल के 10 स्थानों पर छापेमारी की। बलदेव साहू कंपनी के बोलांगीर में स्थित कार्यालय से 30 किलोमीटर दूर स्थित सतपुड़ा ऑफिस में आयकर विभाग ने 200 करोड़ रुपये कैश का सहीगलबा, इस छापेमारी के दौरान नोटों के बंडल ऑफिस की 9 अलमारियों में संग्रहित थे।

जिनमें नोटों की दरें 500, 200, और 100 रुपये की थी। इस भारी मात्रा में नकदी मिलने के बाद, आयकर विभाग की टीम ने मशीनों का उपयोग करके नोटों की गिनती की, जिसके परिणामस्वरूप 157 बैगों में भरकर उन्हें एक ट्रक में स्थानांतरित किया गया और बैंक में पहुंचाया गया।

Pic Social Media

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बात गौर करने की है, वो ये कि सारे नोट पांच सौ, दो सौ, सौ और पचास के हैं। जैसा हम सब जानते हैं कि दो हजार रुपये के नोट अब प्रचलन से बाहर हो चुके है। और इन्हे बदलने की अवधि 8 अक्टूबर 2023 तक ही थी। इतने बड़े नोटों का जखीरा और उसमें दो हजार के नोट का नहीं होना कई बातों की तरफ इशारा कर रहा है।

जानिए कौन-कौन से ठिकानों पर हुई छापेमारी

बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज (Baldev Sahu and Group of Companies), पश्चिमी ओडिशा की सबसे बड़ी देशी शराब निर्माता और विक्रेता कंपनियों में से एक है। इस कंपनी में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के अलावा उनके परिवार के राजकिशोर साहू, स्वराज साहू और परिवार के अन्य सदस्य शामिल हैं। ओडिशा के इस कारोबार में उनके भाई संजय साहू और दीपक साहू भी संलग्न हैं।

धीरज साहू के परिवार द्वारा स्वामित्व रखी जाने वाली इस ग्रुप में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (BDPL) के अलावा बलदेव साहू इंफ्रा लिमिटेड, क्वालिटी बॉटलर्स, और किशोर प्रसाद-विजय प्रसाद बेवरेज लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हैं। इन सभी कंपनियों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। बलदेव साहू इंफ्रा लिमिटेड फ्लाई ऐश ब्रिक्स बनाने का कार्य करती है। जबकि बाकी 3 कंपनियां शराब व्यापार से जुड़ी है।

ईडी भी कर सकती है पूछताछ

आयकर विभाग की 40 सदस्यों की टीम ने ओडिशा (Odisha) के बौध, बोलांगीर, रायगढ़ा, और संबलपुर, झारखंड के रांची-लोहरदगा, और कोलकाता में समूह में छापेमारी की गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आयकर विभाग ने कंपनी के कई खातों को फ्रीज कर दिया है। इस मुद्दे में आयकर विभाग के अधिकारी कंपनी के प्रबंधन स्तर से आय के स्रोतों और इतनी बड़ी मात्रा में नकदी जमा करने के संदर्भ में पूछताछ कर सकते है। इस मामले में ईडी (ED) भी सक्रिय हो सकती है।

READ: Income Tax Raid, Dhiraj Sahu Income Tax Raid Case, 2000 Notes, 300 Crore Cash, Dhiraj sahu news, IT raid news, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi