Delhi: CM केजरीवाल की गिरफ़्तारी के विरोध में प्रदर्शन..3 मेट्रो स्टेशन अगले आदेश तक बंद

चुनाव 2024 दिल्ली दिल्ली NCR राजनीति

AAP Protest: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) (Aap) के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। आप के नेता और कार्यकर्ता सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली के पटेल चौक मेट्रो स्टेशन (Patel Chowk Metro Station) के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। करोल बाग के विधायक सहित कुछ विधायक, पार्षद समेत आप के कार्यकत्ता मौजूद हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः CBSE ने देश के 20 स्कूलों की मान्यता रद्द की..नोएडा का भी स्कूल शामिल

Pic Social Media

हिरासत में लिए गए आप नेता व कार्यकर्ता

आप कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लेटकर पूरी तरीके से चक्का जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। इस दौरान आप कार्यकर्ता सीएम केजरीवाल को रिहा करो… केजरीवाल को रिहा करो के नारे लगाए। इस दौरान मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला भी पहुंची हैं।
प्रदर्शन के दौरान विधायक और नई दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी सोमनाथ भारती को भी पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। आपको बता दें कि आप के नेता व कार्यकर्ताओं ने आज सीएम की गिरफ्तारी के विरोध में प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने का फैसला किए हैं।

मेट्रो स्टेशनों पर दिख रहा है असर

आप के इस प्रदर्शन का असर दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों (Metro Stations) पर भी देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कहा कि लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 पर एंट्री-एग्जिट अगली सूचना तक सुरक्षा कारणों से बंद रहेगा। इस निर्णय की जानकारी डीएमआरसी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी गई।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा को डबल गिफ्ट..ग्रेटर नोएडा वेस्ट में वेदवन से भी शानदार पार्क

Pic Social Media

धारा 144 लागू

राष्ट्रीय राजधानी के और आस पास के इलाकों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के कारण शहर के कुछ हिस्सों में यातायात प्रभावित होगा। प्रधानमंत्री आवास के आसपास पहले से ही सीआरपीसी की धारा 144 लगाई गई है और किसी को भी विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है। आपको बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास पर आम आदमी पार्टी (AAP) के विरोध प्रदर्शन से पहले यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन के बारे में एक एडवाजरी भी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में कहा कि तुगलक रोड, सफदरजंग रोड और कमाल अतातुर्क मार्ग पर किसी भी गाड़ी रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Pic Social Media

सीएम को इस्तीफा क्यों देना चाहिए-मंत्री गोपाल राय

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर कहा कि उन्हें (अरविंद केजरीवाल) इस्तीफा क्यों देना चाहिए? हमारे पास प्रचंड बहुमत वाली सरकार है। एक जनमत संग्रह भी कराया गया और सभी ने कहा कि सीए को जेल से ही सरकार चलानी चाहिए। अल्पमत में सरकार है क्या? अभी विधानसभा में हमने बहुमत साबित किया था।

अरविंद केजरीवाल को तुरंत रिहा किया जाए-रीना गुप्ता

दिल्ली में आप के प्रदर्शन को लेकर आम आदमी पार्टी नेता रीना गुप्ता ने कहा कि हमारी मांग है कि अरविंद केजरीवाल को तुरंत रिहा किया जाए। उनकी गिरफ्तारी अवैध है। पीएम मोदी डरे हुए हैं और वह चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव में प्रचार न करें। अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार से रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है।’