DDA Flats Booking: जरा सोच समझ कर नहीं तो पड़ेगा पछताना

दिल्ली NCR

नीलम सिंह चौहान, khabrimedia.com

DDA Flats Booking: DDA की “ पहले आओ पहले पाओ” स्कीम बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है। शुक्रवार के मॉर्निंग से ही लोग इस स्कीम के बारे में और ज्यादा जानने के लिए डीडीए की कॉल सेंटर में जुट गए,जहां 2,000 से ही अधिक कॉल किए गए थे। डीडीए की अब मानें तो, 30 जून को शाम के 5 बजे से इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन खोले जा रहे हैं। फ्लैट्स को बुक करवाने के लिए लोगों को 10 जुलाई तक का वेट करना पड़ सकता है। फ्लैट बुक करवाने के 24 घंटे के बाद ही आवेदक को डिमांड कम अलॉटमेंट लेटर मेल पर भी जारी कर दिया जाएगा।

वहीं DDA की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शाम के 5 बजे से स्टार्ट होनी थी, लेकिन सुबह से ही वेबसाइट में लोग जानकारी हासिल करने में जुट गए थे। इसके बाद शाम के 4 बजे के करीब डीडीए की वेबसाइट धीरे चलनी स्टार्ट हो गई।

इससे जो भी रजिस्ट्रेशन करवा रहे थे उनको कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 जुलाई के बाद भी जारी रहेगी, लेकिन फ्लैट्स तभी मिल पाएंगे जब उन्हें किसी ने बुक करवाया होगा। 10 जुलाई को जिन लोगों ने दोपहर के 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा लिया होगा, वे अपने पसंदीदा फ्लैट को ऑनलाइन बुक करवा सकेंगे।

बुकिंग अमाउंट नहीं किया जाएगा वापस
डीडीए ने साफ कर दिया है कि बुकिंग अमाउंट डिपोजिट करने से पहले लोग अच्छी तरह से जानकारी ले लें। क्योंकि बुकिंग अमाउंट एक बार डिपोजिट करने के बाद वापस नहीं मिलेगा। डीडीए की मानें तो ये वयवस्था बस इसलिए की गई है ताकि फ्लैट वहीं लोग बुक कराएं जिन्हें इसकी आवश्यकता है। 1 बीएचके लेना चाहते हैं तो 50 हजार, 2 बीएचके के लिए 4 लाख और 3 बीएचके के लिए 10 लाख रुपए बुकिंग अमाउंट है।

इसके बाद जैसे ही डिमांड लेटर जारी होगा आपको केवल 3 महीने के भीतर ही पूरी कीमत देनी होगी।

जानिए कब लागू हुई थी ये योजना
डीडीए ने 30 जून को दिल्ली के अलग अलग इलाकों में सभी श्रेणियों के 5500 से ज्यादा फ्लैटों के लिए पहले आओ पहले पाओ आधार पर आवासीय योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सिरसपुर, नरेला, लोकनायक पुरम में एक , नरेला और द्वारका में दो जबकि जसोला में तीन रूम वाले फ्लैट को शामिल किया गया है। इन फ्लैट्स की बुकिंग 10 जुलाई दोपहर के 12 बजे तक की जा सकेगी।