अब लगेगा 5 हजार तक का जुर्माना
Delhi News: दिल्ली में खुले में कचरा जलाने (Burning Garbage) वालों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बढ़ते वायु पॉल्यूशन (Air Pollution) को नियंत्रित करने के लिए सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने ऐसे लोगों पर 5 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने इस संबंध में जानकारी अपने X हैंडल के जरिए साझा की। पढ़िए पूरी खबर…

CM रेखा गुप्ता ने दिए सख्त निर्देश
सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘दिल्ली में वायु पॉल्यूशन के हर छोटे-बड़े स्रोत पर नियंत्रण के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में पर्यावरण विभाग को ओपन बर्निंग पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।’
उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन और दिल्ली नगर निगम को यह अधिकार दिया गया है कि खुले में कूड़ा जलाने वालों पर 5000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाए। सीएम ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा, ‘खुले में कचरा न जलाएं। आप सबका छोटा सहयोग बड़ा बदलाव ला सकता है।’
ये भी पढ़ेंः Delhi में अब कहीं भी दिखे कचरा-धूल-गंदगी, तुरंत करें शिकायत, CM रेखा गुप्ता ने किया MCD 311 ऐप लॉन्च
पॉल्यूशन नियंत्रण और स्वच्छता अभियान मिशन मोड में
सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने यह भी कहा कि सरकार पॉल्यूशन नियंत्रण के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है। साथ ही कचरा हटाने और सफाई के लिए भी व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और पॉल्यूशन नियंत्रण, दोनों ही मोर्चों पर सरकार मिशन मोड में काम कर रही है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अग्निशमन विभाग के साथ हाईलेवल बैठक
मुख्यमंत्री ने दिल्ली सचिवालय में अग्निशमन विभाग के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने कहा कि दिल्ली फायर सर्विस को निर्देश दिए गए हैं कि आग सुरक्षा से संबंधित एनओसी जारी करने की प्रक्रिया पारदर्शी और सुगम बनाई जाए, जिससे होटल, रेस्तरां, नाइट क्लब, मल्टीप्लेक्स और अन्य प्रतिष्ठानों को अनावश्यक परेशानी न हो।
ये भी पढ़ेंः Delhi के स्कूलों में AI Grind Initiative की शुरुआत, CM रेखा गुप्ता ने कहा- छात्र बनेंगे भविष्य के चेंजमेकर
आधुनिक उपकरणों से लैस होगा फायर विभाग
सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने कहा कि फायर विभाग को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जा रहा है। अगर विभाग को किसी संसाधन की आवश्यकता होगी, तो सरकार उसे तुरंत उपलब्ध कराएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं हैं या नियमों का उल्लंघन हो रहा है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। बैठक में कैबिनेट सहयोगी आशीष सूद और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

