Delhi Mukherjee Nagar Fire: बाल-बाल बची 34 छात्राओं की जान

दिल्ली

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Fire in Mukherjee Nagar: राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर (Mukherjee Nagar) में एक बार फिर आग ने फिर से अपना तांडव दिखाया है। जिसके कारण इलाके में चारों तरफ हाहाकर मच गया। मुखर्जी नगर में लड़कियों के पीजी (PG) में बुधवार रात अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग ग्राउंड फ्लोर में लगे बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) होने के कारण लगी। आग में फंसी 34 छात्राओं और एक नवजात शिशु को सुरक्षित निकाल लिया गया।

ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR में बदलने वाला है मौसम..सर्दी से पहले कूल-कूल

Pic Social Media

ये भी पढेंः CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान..दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाएं और होंगी बेहतर

इसी साल यहां एक कोचिंग सेंटर में भी बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट से हादसा हुआ था। दमकल विभाग (fire department) के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर बिजली के मीटर लगे हुए हैं। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग बिजली के मीटर में लगी। फिर जल्द ही इसने पहली मंजिल को चपेट में ले लिया।

आस पास के लोगों ने बताया कि जब पहली मंजिल तक धुआं पहुंचा तो छात्राएं आनन-फानन में निकलने में कामयाब हो गईं। इस हादसे में पहली और दूसरी मंजिल के फर्नीचर पूरी तरह से जल गए हैं। पहली मंजिल पर रहने वाली आद्या ने बताया कि अचानक धुआं भरने पर वह घबरा गई। फिर उन्होंने नीचे देखा तो आग की लपटें दिखाईं दीं। इसके बाद शोर मचाते हुए वह नीचे की ओर भागी।

इस घटना पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने भी ट्वीट कर अपना दुख जताया है। इसके अलावा सीएम ने पीजी में मौजूद बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि मुखर्जी नगर इलाके के पीजी में आग लगने की ये घटना बेहद दुखद है। जिला प्रशासन और दमकल विभाग को निर्देश दिए हैं कि पीजी में मौजूद बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालें। मैं लगातार इस पर नज़र बनाए हूँ।

जल गए छात्राओं के कपड़े, जरूरी सामान
आग लगने की वजह से पहली एवं दूसरी मंजिल पर रहने वाली छात्राओं के कपड़े, किताब और जरूरी दस्तावेज आग की वजह से जल गए। इस घटना के बाद जान बचाने में कामयाब रहीं छात्राएं अपने दस्तावेजों और नोट्स आदि की फिक्र करते देखी गईं। वे बदहवास हालत में परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दे रही थीं।
फोरेंसिक की टीम करेगी दौरा
वहीं आग बुझाने के बाद फारेंसिक एवं क्राइम की टीम घटनास्थल का मुआयना करेगी। इसके अलावा बिजली वितरण कंपनी टीपीडीडीएल से भी रिपोर्ट मंगाई जाएगी ताकि आग लगने के कारणों का पता चल सके।
लापरवाही से भड़की आग
अभी तक की जांच में शॉर्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है। दमकल के अनुसार बिजली के तार की खराब गुणवत्ता और अत्यधिक लोड होने की वजह से यह हादसा हुआ है।
जल्द कार्रवाई की जाएगी
राजधानी में निजी पीजी चलाने वालों पर भी शिकंजा कसेजा। इसमें वह लोग भी शामिल हैं जिन्होंने निजी संपत्ति पर बिना दिल्ली नगर निगम को सूचना दिए व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन किया है। साथ ही, वह लोग भी निगम की कार्रवाई के दायरे में हैं, जो निजी संपत्ति का उपयोग व्यावसायिक तौर पर कर रहे हैं और उन्होंने जीएसटी पंजीकरण भी निजी संपत्ति का लिया हुआ है।
मां के साथ आया शिशु बाल-बाल बचा
इस हादसे में 9 माह के शिशु को भी दमकल ने बचाया है। दरअसल, यह बच्चा अपनी मां के साथ इस पीजी में आया था। बच्चे की मां अपनी सहेली के पास प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए आई थी। इस दौरान आग लग गई। हालांकि, मां-बेटे दोनों सुरक्षित हैं। लेकिन पुलिस ने एहतियातन बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां डॉक्टर ने उसे स्वस्थ बताया है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
मुखर्जी नगर में इससे पहले भी आग लगने की भयावह घटना सामने आ चुकी है। जून माह में मुखर्जी नगर के एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई थी। तब आग की चपेट में कोचिंग सेंटर आया था। इस कोचिंग सेंटर में प्रतियोगी परीक्षा की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने किसी तरह पाइप से उतर अपनी जान बचाई थी। इस घटना की चर्चा देशभर में हुई थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने भी इस पर संज्ञान लिया था।
कोचिंग सेंटर की तीसरी मंजिल से कूदे थे छात्र
जून 2023 में दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके की संस्कृति कोचिंग सेंटर में आग की घटना याद ही होगी। जान बचाने के लिए छात्र बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से तार के सहारे नीचे उतरे थे। कुछ ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। हादसा बत्रा सिनेमा के पास ज्ञाना बिल्डिंग में हुआ था।

दिल्ली हाईकोर्ट ने लिया था मामला संज्ञान में
उस समय दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चल रहे सभी कोचिंग सेंटरों का सर्वे कराने का निर्देश दिया था। उस समय दिल्ली नगर निगम ने नियमों की अनदेखी करने को लेकर 897 संपत्तियों को नोटिस जारी किया था। कुछ संपत्तियों को खाली कराया गया था। कुछ संपत्तियां सील कर दी गई थीं। हाल ही में एमसीडी ने मुखर्जी नगर के लगभग 20 कोचिंग संस्थान पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया था जबकि 80 कोचिंग सेंटरों को सील करने का नोटिस जारी किया गया था।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi