Industrial Plot: नोएडा में इंडस्ट्रियल प्लॉट खरीदने का शानदार मौका

दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Industrial Plot: अगर आप भी नोएडा (Noida) के बीच में इंडस्ट्रियल प्लॉट खरीदने को सोच रहे हैं तो यह खबर खास आपके ही लिए है। नोएडा में रियल्टी फर्म शाकुंतलम लैंडक्राफ्ट (Shakuntalam Landcraft) ग्रेटर नोएडा में 1,500 करोड़ रुपये के निवेश से एक औद्योगिक पार्क (Industrial Park) बनाने जा रही है। नोएडा में बनने वाले इस Industrial Park से करीब 25000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलने वाले हैं। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) द्वारा हाल में ही की गई एक नीलामी में 204 एकड़ जमीन शाकुंतलम लैंड क्राफ्ट ने 359 करोड रुपए में खरीदी है। इस इंडस्ट्रियल पार्क में 600 से अधिक सूक्ष्म, लघु एवं मझोली (MSME) इकाइयों को जगह दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः वाह रे सर्वोत्तम वर्ल्ड बिल्डर..किसी और के प्रोजेक्ट को अपना बता रहे!

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Supertech: चेयरमैन आर के अरोड़ा पर ताजा अपडेट

शाकुंतलम लैंड क्राफ्ट ने कहा है कि पिछले 20 सालों में नोएडा में कोई नया इंडस्ट्रियल पार्क डेवलप नहीं किया गया है। इसी कारण से मैन्युफैक्चरिंग संबंधी गतिविधियां पुराने इंडस्ट्रियल एरिया से ही अभी तक चल रही हैं। अब लोगों को नई फैक्ट्री डालने के लिए दूर दराज के इलाके में जाना पड़ता है। नोएडा के ठीक बीच में बनने वाले इस इंडस्ट्रियल पार्क से आसपास के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे जबकि स्मॉल मीडियम एंटरप्राइजेज को मैन्युफैक्चरिंग के लिए शहर के बीच में जगह मिल सकेगी।

शाकुंतलम लैंडक्राफ्ट कंपनी की निदेशक पल्लवी गुप्ता ने इस निवेश योजना की जानकारी देते हुए कहा कि नोएडा के बीच में बसने वाला यह औद्योगिक पार्क सूरजपुर में उस जमीन पर विकसित किया जाएगा जहां पर कभी कोरियाई वाहन कंपनी देवू मोटर्स का निर्माण संयंत्र हुआ करता था। लगभग 22 साल पहले देवू मोटर्स दिवालिया हो गई थी और यह जमीन ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने बैंक का कर्ज वापस करने के लिए नीलाम करा दी।

औद्योगिक पार्क को बनने में लगेगा दो साल

पल्लवी गुप्ता ने आगे कहा कि हमने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में स्थित 204 एकड़ जमीन नीलामी में करीब 359 करोड़ रुपये में खरीदी है। हमने करीब 1,500 करोड़ रुपये के निवेश से इसे आला दर्जे के औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है जहां पर करीब 600 एमएसएमई इकाइयां मौजूद होंगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि नोएडा के सेंटर में बनने वाले इस औद्योगिक पार्क से रोजगार के करीब 25,000 प्रत्यक्ष एवं परोक्ष अवसर पैदा होने वाले हैं। औद्योगिक पार्क को बनने में करीब दो साल का वक्त लगेगा।
इस प्लाट को सबसे पहले 1980 में डीसीएम टोयोटा को आवंटित किया गया था लेकिन 1990 में इसे देवू मोटर्स को सौंप दिया गया था। 2008 में पैन इंडिया ने इसे खरीदा लेकिन बोली की कुल रकम नहीं चुका पाने की वजह से वह साल 2016 में अपना कब्जा गंवा बैठी थी। इसके बाद वर्ष 2018 में इस जमीन पर बने संयंत्र एवं मशीनरी को कबाड़ के रूप में बेच दिया गया और खाली जमीन की बिक्री के लिए 10 बार नीलामी की गई। आखिरकार 11वीं बोली में इस जमीन को शाकुंतलम लैंडक्राफ्ट ने खरीदा है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi