नोएडा मेट्रो में सेलिब्रेट कीजिए ‘हैप्पी बर्थडे’  

दिल्ली NCR

हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वो अपने या फिर अपने बच्चों की बर्थडे पार्टी खास अंदाज में सेलिब्रेट करे। इसके लिए कोई फॉर्म हाउस तो कोई होटल या फिर रेस्टोरेंट का रुख करते हैं। अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो नोएडा मेट्रो आपके लिए खास सौगात लेकर आई है।

Pic- सोशल मीडिया

नोएडा-मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो के कोच में बर्थडे सहित छोटे-बड़े सेलिब्रेशन की इजाजत दे दी है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली अपनी एक्वा लाइन मेट्रो में अब आप जन्मदिन, शादी की सालगिरह सहित 50 लोगों की गैदरिंग वाला कोई भी सेलिब्रेशन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंचंद मिनटों में पहुंचेंगे नोएडा-गाजियाबाद

Pic- सोशल मीडिया

कितनी होगी फीस ?

मेट्रो में किसी भी सेलिब्रेशन के लिए आपको तय फीस जमा करनी होगी। ये फीस टाइम के हिसाब से ली जाएगी. मतलब आप मेट्रो में जितनी देर तक रुकना चाहते हैं, आपको उसी हिसाब से फीस भरनी होगी। फिलहाल ये कीमत 5-10 हज़ार रूपए के बीच होगी। कोई भी एक से ज्यादा कोच भी बुक कर सकता है.  यही नहीं मेट्रो में डेकोरेटेड और अनडेकोरेटेड कोच के लिए भी अलग-अलग रकम चुकानी होगी। इस फीस के अलावा आपको 20 हज़ार रुपए सिक्यॉरिटी के रूप में देने होंगे, जो पूरी तरह से रिफंडबल होगा। दिन के अलावा नोएडा मेट्रो में रात के 11-2 बजे के बीच भी पार्टी कर सकते हैं, हालांकि इस वक्त में ट्रेन डिपो पर खड़ी रहेगी

ये भी पढ़ेंनोएडा एक्सटेंशन में दौड़ने वाली है मेट्रो

Pic- सोशल मीडिया

खाने-पीने का भी होगा इंतजाम

नोएडा मेट्रो इस नई योजना को सफल बनाने के लिए सारे इंतजाम करने को तैयार है. नोएडा मेट्रो कैटरिंग का इंतजाम भी करेगा।

दरअसल कोरोना महामारी के दौरान मेट्रो बंद होने से इसकी कमाई पर बुरा असर पड़ा है। कोविड के बाद इसमें सुधार हुआ है। अब नोएडा मेट्रो से ग्रेटर नोएडा तक सफर करने वाले यात्रियों की संख्या लगभग 30 हज़ार प्रतिदिन हो चुकी है। जिसे देखते हुए NMRC ने अब नोएडा-ग्रेटर नोएड़ा मेट्रो रूट पर चलने वाली मेट्रो के कोच और ग्रेटर नोएडा डिपो में बने सेमिनार हाल को प्राइवेट आयोजनों के लिए रेंट पर देने का प्लान तैयार किया है।

Pic- सोशल मीडिया

कैसे करें बुकिंग

बुकिंग के लिए नोएडा मेट्रो की ऑफिशियल वेबसाइट www.noidametro.com पर जा सकते हैं। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का ये प्रयोग वाकई अनोखा है।  

READ: Birthday celebration, Noida Metro, khabrimedia, Latest Noida-Greater News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *