Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर इस दिन से दौड़ेगी गाड़ी!

उत्तराखंड गाज़ियाबाद दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि काफी लंबे इंतजार के बाद अब दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) के पहले चरण का पूरा होने वाला है। एक्सप्रेसवे का काम अंतिम दौर में पहुंच गया है। अक्षरधाम (Akshardham) से बागपत (Bagpat) के खेकड़ा तक लगभग 31 किलोमीटर लंबे पहले हिस्से को दो पैकेज में बनाने का काम हो रहा है, जिसका 90 फीसदी से अधिक काम हो चुका है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने मई के अंत तक इसको तैयार करने का लक्ष्य रखा है।
ये भी पढ़ेंः Delhi के IGI एयरपोर्ट पर अचानक मचा हड़कंप..एयरपोर्ट अफ़सरों के पसीने छूटे

Pic Social media

लेकिन इस एक्सप्रेसवे पर यातायात खुलने के लिए जून तक इंतजार करना पड़ सकता है। अधिकारियों के मुताबिक पहले चरण का काम 15 मई तक पूरा कर लेंगे। फिर ट्रायल रन एक सप्ताह तक किया जाएगा। इसके बाद सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही यातायात शुरू कर दिया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

अक्षरधाम से लोनी और बागपत जाना होगा आसान

एक्सप्रेसवे के पहले चरण को यातायात के लिए खोले जाने से पूर्वी दिल्ली के लोगों का काफी राहत मिल जाएगी। खासकर, अक्षरधाम से चलकर गाजियाबाद के लोनी और बागपत के खेकड़ा तक जाने वाले लोगों को आसानी होगी। एनएचएआई ने टोल दरों को तय करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। वहीं, निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए गए हैं कि वो टोल प्लाजा पर कैमरे और अन्य जरूरी उपकरण लगाने का काम शुरू कर दें।

ये भी पढ़ेंः बढ़ गया टोल टैक्स..दिल्ली से मेरठ, हापुड़-जयपुर के लिए इतने पैसे भरने होंगे

Pic Social media

दिल्ली-मेरठ और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे दबाव होगा कम

पहले चरण का काम खत्म होने पर दिल्ली-मेरठ और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) सीधे कनेक्ट हो सकेगा, क्योंकि देहरादून एक्सप्रेसवे (Dehradun Expressway) अक्षरधाम (Akshardham) में मेरठ एक्सप्रेसवे से शुरू हो रहा है जो खेकड़ा में ईस्टर्न पेरिफेरल को कनेक्ट करेगा। माना जा रहा है कि शुरुआत में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहनों की संख्या कोई खास कम नहीं होगी, लेकिन नवंबर तक वाहनों का सीधे आवागमन देहरादून तक शुरू होगा। इससे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लगभग 30 हजार पैसेंजर पर कार यूनिट (PCU) वाहनों का दबाव कम होगा। वर्तमान समय में सोनीपत की तरफ से आने वाले मालवाहक वाहन भी सीधे एक्सप्रेसवे के जरिए पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में आ सकेंगे।

जानिए पहले चरण में खुलने वाला हिस्सा

पैकेज-कहां से कहां तक-किलोमीटर-कार्य स्थिति
1-अक्षरधाम-लोनी बॉर्डर-15.50 -97 फीसदी
2- लोनी बॉर्डर – खेकड़ा -16.60-90 फीसदी