Delhi Chunav

Delhi Chunav: CM मान ने वजीरपुर, शकूर बस्ती, शालीमार बाग में किया रोड शो, विरोधियों पर साधा निशाना

दिल्ली दिल्ली NCR पंजाब
Spread the love

Delhi Chunav: CM मान का बीजेपी-कांग्रेस पर जुबानी हमला, बोले- दिल्ली में बनेगी आप की सरकार

Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार थम गया है। 5 फरवरी को अब दिल्ली की जनता वोटिंग करेगी और 8 फरवरी को नतीते सामने आएंगे। दिल्ली की सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी एक बार फिर से सरकार बनाने का दावा कर रही है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का कहना है कि दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रहे हैं। दिल्ली चुनाव में आप को जीत दिलाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी लगे हुए हैं। सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) लगातार रैली, जनसभा कर आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील किए। सीएम मान की रैली में समर्थकों को जनसैलाब देख विरोध दल हैरान हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वजीरपुर, शकूर बस्ती, शालीमार बाग (Shalimar Bagh) में रोड शो किए। इस दौरान सीएम मान ने दावा किया कि इस बार भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: दिल्ली चुनाव को लेकर पंजाब के मंत्री का बड़ा बयान, बोले- BJP को सता रहा है हार का डर

वजीरपुर में मुख्यमंत्री मान ने विरोधी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आप की लोकप्रियता से बीजेपी बौखलाई हुई है और कांग्रेस बुजुर्ग मरीज की तरह हो गई है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में खत्म होने की कगार पर है।

भगवंत मान ने शकूर बस्ती में रोड शो के दौरान कहा कि शकूर बस्ती वालों आपके सामने एक तरफ आपके पैसे लूटने वाले हैं और दूसरी तरफ आपके टैक्स का पैसा आपकी जेब में डालने वाले हैं, चुनाव आपको करना है। विरोधियों का ध्यान सिर्फ गुंडागर्दी पर है, लेकिन हमारा ध्यान लोगों के काम करने पर है। हमें यकीन है कि आप लगातार चौथी बार भी काम करने वालों को चुनेंगे।

सीएम मान (CM Mann) ने आगे कहा कि मैंने पूरी दिल्ली घूम कर देख ली, दिल्ली के लोगों का बस एक ही नारा है फिर लेकर आएंगे अरविंद केजरीवाल। दिल्ली वालों, 5 तारीख को झाड़ू वाला बटन दबाकर दिल्ली की बागडोर फिर से केजरीवाल जी के हाथों में दें।

Pic Social media

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विरोधियों पर बोला हमला

भगवंत मान ने कहा बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास बहुत पैसा है। चुनाव में पैसा बांटने बीजेपी नेता आएंगे। इसलिए मना मत करना। पैसा ले लेना और धीरे से हां कह देना। 5 फरवरी को वो ईवीएम में झाड़ू का बटन दबाकर असली हां कहना। चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जनाधार लगभग खत्म हो गया है। कांग्रेस को सेवा की जरूरत है। डॉक्टर के पास भी कांग्रेस की बीमारी का इलाज नहीं है।

ये भी पढे़ंः Delhi Election: नई दिल्ली सीट CM भगवंत मान ने संभाला मोर्चा, केजरीवाल के समर्थन में किए चुनावी रैली

जानिए आप का किससे है मुकाबला

रोड शो के दौरान सीएम भगवंत सिंह मान कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का और बीजेपी के बीच मुकाबला है। कांग्रेस पूरी तरह हाशिए पर चली गई है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस और बीजेपी की क्या प्रतिक्रिया होती है।