World Cancer Day: आज है वर्ल्ड कैंसर डे, जानिए क्या है इसका इतिहास
World Cancer Day: दुनियाभर में आज यानी 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जा रहा है। विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day 2025) हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों में कैंसर (Cancer ) के प्रति जागरूकता लाना और इस बीमारी से लड़ने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयासों को और मजबूत करना है। आज के समय में सबसे ज्यादा मौतें कैंसर के कारण होती हैं। नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट (National Cancer Institute) की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में भारत में कैंसर के 14,96,972 मामले सामने आए थे। अनुमान है कि 2040 तक भारत में कैंसर के मामले लगभग-लगभग दोगुना हों जाएंगे। वर्ल्ड कैंसर डे (World Cancer Day) का उद्देश्य न केवल लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना है, बल्कि इसके बचाव, इलाज और रोकथाम के लिए मिले-जुले प्रयासों को भी बढ़ाना है।
ये भी पढ़ेंः Prayagraj Mahakumbh: बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर त्रिवेणी में उमड़ा जन समुद्र

जानिए वर्ल्ड कैंसर डे का इतिहास
सबसे पहले वर्ल्ड कैंसर डे मनाने की शुरुआत 4 फरवरी 2000 को पेरिस में हुई थी। बता दें, इसकी स्थापना यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (UICC) ने की थी, जो कैंसर के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी अंतरराष्ट्रीय संगठन (International Organization) है। इस दिन कैंसर से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम, सेमिनार, वर्कशॉप और जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाता है।
विश्व कैंसर दिवस का महत्व
विश्व कैंसर दिवस को मनाने का कारण है कि कैंसर से जुड़े सभी बातें को लेकर लोगों को जागरुक किया जा सके। साथ ही उन्हें इस बीमारी से बचने के लिए सही जानकारी और संसाधन उपलब्ध कराना है। बता दें, विश्व कैंसर दिवस का प्राथमिक लक्ष्य कैंसर के कारण होने वाली बीमारी और मृत्यु को काफी हद तक कम करना है।
ये भी पढे़ंः Money Plant: मनी प्लांट में डाल दें ये चीज़..पत्तियों से लद जाएगा पौधा
विश्व कैंसर दिवस 2025 की थीम जान लीजिए
बात करें वर्ल्ड कैंसर डे 2025 की थीम (Theme) की तो इस साल 2025 की थीम यूनाइटेड बाय यूनीक रखी गई है। इस थीम को रखने का उद्देश्य लोगों को यह बताना है कि कैंसर सिर्फ इलाज से नहीं बल्कि लोगों के साथ से जीतने वाली एक लड़ाई है, जिसे हमें जड़ से खत्म करना है।