Punjab

Punjab: दिल्ली चुनाव को लेकर पंजाब के मंत्री का बड़ा बयान, बोले- BJP को सता रहा है हार का डर

दिल्ली दिल्ली NCR पंजाब
Spread the love

Punjab के मंत्री का दावा, बोले BJP को दिल्ली में नहीं मिलेगी जीत, 8 को Aap बनाएगी सरकार

Punjab News: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) प्रचार अभियान जोरों पर चल रहा है। दिल्ली की सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के कड़ी टक्कर मानी जा रीह है। विधानसभा चुनाव में दोनों दल एक दूसरे के ऊपर जमकर जुबानी हमला भी बोल रहे हैं। इसी बीच नई दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के वॉलिंटियर्स के साथ कथित मारपीट का मामला सामने भी आया है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने प्रचार गाड़ी पर हमले का भी आरोप लगाया है।
ये भी पढे़ंः Punjab: मान सरकार का तोहफा.. पंजाब होमगार्ड जवानों की सैलरी में हुई वृद्धि

Pic Social Media

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की इस घटना पर पंजाब सरकार के मंत्री अमन अरोड़ा (Minister Aman Arora) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बातचीत करने के दौरान मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में आप वॉलिंटियर्स को चुनाव प्रचार करने से रोका जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी वालों ने पत्रकारों के साथ भी दुर्व्यवहार किया।

मंत्री अमन अरोड़ा ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हार का डर सताने लगा है। चुनाव प्रचार में बाधा डालकर बीजेपी को लगता है कि जीत मिलेगी। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली की जनता के दिल में बसते हैं। मंत्री अरोड़ा ने कहा कि 8 फरवरी को नतीजों की घोषणा के बाद पता चल जाएगा। मंत्री ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में पत्रकार कवरेज के लिए पहुंचे थे। भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने बदसलूकी की। उन्होंने आप वॉलिंटियर्स के साथ मारपीट की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आप वॉलिंटियर्स के साथ मारपीट का मामला

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के आरोपों को दिल्ली पुलिस ने नकार दिया है। इसके बाद मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि मैं खुद घटनास्थल पर गया था। नई दिल्ली विधानसभा का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो देखने से स्पष्ट हो जाता है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और वॉलिंटियर्स को प्रचार करने से बीजेपी वाले रोक रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM Mann की सड़क सुरक्षा फोर्स बनी लोगों के लिए वरदान, मृत्यु दर में आई कमी

बीजेपी पर साधा निशाना

पंजाब के मंत्री ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस घटना को नकार नहीं सकती है। बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा। मतदान से पहले दिल्ली का माहौल गर्म है। बीजेपी की रणनीति दिल्ली की गद्दी से आम आदमी पार्टी को हटाने की है। आम आदमी पार्टी के सामने सत्ता बचाए रखने की चुनौती है।