Delhi

Delhi: MCD उपचुनाव से पहले CM रेखा का बड़ा ऐलान, 2,500 रुपये और सस्ती गैस सहित सभी वादे होंगे पूरे

दिल्ली राजनीति
Spread the love

Delhi: सीएम रेखा गुप्ता ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले परिवारों को पक्के मकान देने का भी आश्वासन दिया।

Delhi News: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने एमसीडी उपचुनावों (MCD By-Elections) के प्रचार अभियान के दौरान स्पष्ट कर दिया कि बीजेपी सरकार (BJP Government) अपने सभी वादों को समय पर पूरा करेगी। दिल्ली की गरीब महिलाओं के लिए प्रति माह 2,500 रुपये, सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर और अन्य कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने को लेकर उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया। पढ़िए पूरी खबर…

सभी वादे पूरे होंगे, एक भी नहीं छूटेगा

आपको बता दें कि वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित ‘स्वाभिमान सभा’ में अशोक विहार वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी वीना असीजा के समर्थन में पहुंचीं सीएम रेखा गुप्ता ने जोर देकर कहा, ‘हमने जो वादे किए हैं – 2,500 रुपये महीना, 500 रुपये में LPG सिलेंडर, होली-दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर – ये सारे वादे पूरे होंगे। एक भी वादा अधूरा नहीं रहेगा।’

Pic Social Media

पिछली सरकार पर लगाया खजाना खाली छोड़ने का आरोप

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने दिल्ली का खजाना खाली छोड़ दिया था। उन्होंने कहा, ‘वे कहते हैं कि अभी 2,500 रुपये क्यों नहीं मिले? उनसे कहिए – खजाना तो तुमने ही खाली किया था। अब हमने जो बिगड़ी हुई व्यवस्थाएं और भ्रष्टाचार संभाला है, उसे ठीक करने में समय लग रहा है। सिस्टम को दुरुस्त करने के बाद सभी वादे तेजी से पूरे किए जाएंगे।’

ये भी पढ़ेंः Delhi में पॉल्यूशन को लेकर CM रेखा का बड़ा फैसला, 50% सरकारी-प्राइवेट कर्मचारी घर से करेंगे काम

एक साल में दिखेगा बड़ा बदलाव

सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने भरोसा दिलाया कि नई सरकार को सिस्टम को स्थिर करने और सभी योजनाओं को शुरू करने के लिए कम से कम एक साल का समय चाहिए। इस दौरान सड़कें, नालियां, शौचालय, आयुष्मान भारत योजना का विस्तार, अटल कैंटीन, मुफ्त बिजली-पानी जैसी सुविधाएं भी लगातार बेहतर की जा रही हैं। उन्होंने जोर दिया कि पिछली सरकार की कोई भी जनकल्याणकारी योजना बंद नहीं की गई, बल्कि उससे बेहतर नई योजनाएं शुरू की गई हैं।

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

झुग्गीवासियों को भी मिलेगा पक्का घर

रैली में सीएम ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले परिवारों को पक्के मकान देने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी का घोषणा-पत्र सिर्फ कागज का दस्तावेज नहीं, जनता से किया हुआ पवित्र वचन है और उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Delhi: सीएम रेखा ने 70 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का किया उद्घाटन, बोली- ’10 महीनों में बदली दिल्ली की तस्वीर’

30 नवंबर को होंगी एमसीडी की 12 सीटों पर वोटिंग

आखिर में सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने 30 नवंबर को होने वाले एमसीडी के 12 वार्डों के उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘जितना मजबूत जनादेश मिलेगा, उतनी तेजी से दिल्ली को साफ-सुंदर और समृद्ध बनाएंगे।’