पंजाब में बारिश से और बढ़ेगी ठंड..मौसम विभाग की चेतावनी पढ़ लीजिए

पंजाब

Punjab News: पंजाब में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जल्द ही एक बार फिर से पंजाब (Punjab) के मौसम में बदलाव होने वाला है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 31 जनवरी, 1 और 2 फरवरी को राज्य में भारी बारिश हो सकती है। वहीं अगले 7 दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी होगी। पंजाब में पिछले 12 सालों से लगातार जनवरी के महीने में बारिश होती थी लेकिन इस बार जनवरी का महीना बिना बारिश के ही निकल गया। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि 4 बार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बने, लेकिन सभी कमजोर निकले, जिससे बारिश नहीं हो सकी। बारिश से एक बार फिर से ठंड बढ़ सकती है। पंजाब के ज्यादातर इलाकों में आज मौसम साफ रहेगा, हालांकि सुबह घना कोहरा (Fog) छाया रहा, लेकिन दोपहर में कोहरा छंटने से लोगों ने ठंड से राहत की सांस ली है।
ये भी पढ़ेंः Punjab के CM भगवंत मान का अलग़ अंदाज़..राज़भवन में गाया छल्ला

Pic Social Media

धूप खिलने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई और दिन का पारा 23 डिग्री के आसपास रहा। इस बीच हिमाचल में और लाहौल की चोटियों पर हल्की बर्फबारी देखने को मिली है। साथ ही अमृतसर में न्यूनतम पारा 3.7 और अधिकतम 21.8 डिग्री, लुधियाना में 6.0 और अधिकतम 22.8 डिग्री, पटियाला में 6.5 और अधिकतम 22.0 डिग्री, पठानकोट में 4.3 और अधिकतम 21.5 डिग्री जबकि गुरदासपुर में न्यूनतम 5.5 और अधिकतम 17.5 डिग्री रिकार्ड किया गया।
चंडीगढ़ (Chandigarh) में 1 डिग्री तापमान बढ़ गया है। हिमाचल में 31 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है। किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम में यह बदलाव आज से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण देखने को मिलेगा। वहीं हरियाणा के अंबाला, यमुनानगर, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद, सिरसा और जींद में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। हरियाणा का तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया है।