पंजाब में कोल्ड अटैक, कई इलाकों में विज़ीबिलिटी जीरो..फ्लाइट पर भी असर

पंजाब

Punjab News: पंजाब में इन दिनों भयंकर ठंड पड़ रही है। सिर्फ ठंड ही नहीं ठंड के साथ कोहरा भी अपना खूब असर दिखा रहा है। कोहरा का प्रभाव इतना ज्यादा है कि कई इलाकों में तो विजीबिलिटी जीरो (Visibility 0) पर पहुंच गई है। पंजाब में आज भी घनी धुंध का प्रकोप रहा। यही वजह रही कि अमृतसर (Amritsar), लुधियाना, पटियाला (Patiala) व फरीदकोट में विज़ीबिलिटी 50 मीटर से भी कम की रही। मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार व बुधवार के लिए भी ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। इसके तहत पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में घनी धुंध छाई रहेगी। वहीं विभाग ने लोगों को वाहन चलाते समय और भी सावधान रहने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ेंः Punjab में गरीब बच्चे मुफ्त में करेंगे IIT-NEET की तैयारी..पढ़िए पूरी ख़बर

Pic Social Media

सोमवार को पंजाब के अधिकतम तापमान में भी 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक 30 व 31 दिसंबर को पंजाब के माझा व दोआबा क्षेत्रों के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

पंजाब में आज सबसे अधिक 23 डिग्री सेल्सियस तापमान बठिंडा में रिकॉर्ड किया गया। इसके साथ ही अमृतसर का 21.7, लुधियाना का 22.4, पटियाला का 19.3, पठानकोट का 22.9, गुरदासपुर का 17.0, फतेहगढ़ साहिब का 20.2 और मोगा का 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। सबसे कम 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान गुरदासपुर का रिकॉर्ड किया गया। जबकि अमृतसर का 7.2, लुधियाना का 7.1, पटियाला का 8.7, पठानकोट का 6.5, बठिंडा का 6.2, जालंधर का 9.3 और मोगा का 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।