Punjab में गरीब बच्चे मुफ्त में करेंगे IIT-NEET की तैयारी..पढ़िए पूरी ख़बर

पंजाब

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि पंजाब की मान सरकार (Mann Sarkar) लगातर शिक्षा की अलख जगा रही है। बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच सीएम भगवंत मान सरकार (CM Bhagwant Mann Government) ने एक और चौंकाने वाला ऐलान किया है। सीएम भगवंत मान ने पंजाब के छात्र-छात्राओं को मुफ्त मार्गदर्शन और परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया है।
ये भी पढ़ेंः अमृतसर पहुंचा कोरोना का JN.1 वेरिएंट..लंदन से आई महिला पॉजिटिव..अलर्ट ज़ारी

Pic Social Media

पंजाब (Punjab) के इतिहास में पहली बार ऐसी कार्यशाला का आयोजन होगा। पंजाब सरकार (Punjab Government) का मकसद है कि बच्चों को आईआईटी-जेईई और एनईईटी की प्रवेश परीक्षा लिए तैयार करना। जिससे वो आसानी से इन प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक लाकर सफल हो सकें।
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने इसको लेकर बताया कि यह शिक्षा क्रांति की दिशा में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का अभिनव कदम है। यह पहला शिविर है, जिसमें पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करेंगे। उन्हें मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। इन बच्चों के साथ सरकार पूरी मजबूती से खड़ी है।
सीएम भगवंत मान सरकार की यह पहल गरीब विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के सपनों को साकार करने में काफी कारगर साबित होगी। पैसों के अभाव में अब किसी बच्चे के सपने अब अधूरे नहीं रह जाएंगे। अब कोई भी विद्यार्थी जो उड़ना चाहते हैं, भगवंत मान सरकार उन्हें पंख देने का काम कर रही है। वे अब पूरे आसमान में उड़ सकते हैं। भारी संख्या में छात्रों ने कराया पंजीकरण यह शिविर अमृतसर के एसओई में आयोजित किया गया है, जिसमें विभिन्न स्कूलों के 600 छात्र हिस्सा ले रहे हैं और उन्हें कंपीटेटिव परीक्षाओं के लिए 360 रणनीतियां सिखाई जाएंगी। लगभग 1500 मेडिकल और गैर-मेडिकल छात्रों का पंजीकरण किया गया है।