CM Dhami

CM Dhami ने की पीएम मोदी से मुलाकात, राष्ट्रीय खेलों के लिए किया आमंत्रित

उत्तराखंड
Spread the love

उत्‍तराखंड का ये पुराना रेलवे स्‍टेशन हो सकता है बंद, CM Dhami ने की मांग

CM Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड (Uttarakhand) में होने वाले राष्ट्रीय खेलों (National Games) के लिए आमंत्रित किया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसरा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान चमोली जिले के मलारी के कारीगरों द्वारा तैयार एक शॉल और नारायण आश्रम की एक प्रतिकृति भी भेंट की।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: उत्तराखंड में 750 से ज्यादा भू-माफिया के खिलाफ होगा एक्शन, CM धामी ने किया बड़ा ऐलान

सीएम धामी ने पीएम मोदी (PM Modi) को प्रदेश में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और लगातार मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के पहले चरण पर तेजी से काम जारी है। टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना का सर्वेक्षण कार्य भी पूरा हो गया है।

ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन बंद करने की मांग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने पीएम मोदी से यह भी आग्रह किया कि टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन परियोजना को मंजूरी प्रदान की जाए और इसकी पूरी लागत केंद्र के स्तर से वहन की जाए। सीएम धामी ने सुझाव दिया कि ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया जाना चाहिए और सभी रेलगाड़ियों का संचालन शहर के नए योग नगरी रेलवे स्टेशन से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुराने स्टेशन की जमीन का प्रयोग नई सड़क व्यवस्था के लिए किया जा सकता है, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुई कई नेता, CM धामी ने किया स्वागत

उत्तराखंड में जल जीवन मिशन की प्रगति की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वे मिशन के लिए आवंटित केंद्रीय अंशदान की शेष राशि शीघ्र जारी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दें। उन्होंने रिवर राफ्टिंग के लिए प्रतिष्ठित शहर के रूप में ऋषिकेश को चयनित करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उत्तराखंड के सीमित संसाधनों को देखते हुए हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर और शारदा कॉरिडोर परियोजना के लिए केंद्र से संसाधन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य-सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि प्रदेश में भूतापीय ऊर्जा के दोहन के लिए आइसलैंड के दूतावास के साथ मिलकर एक समझौता ज्ञापन प्रस्तावित है। इस समझौता ज्ञापन पर भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से जरूरी अनापत्ति पत्र भी हासिल हो चुका है। मुख्यमंत्री ने परियोजना के लिए सभी तकनीकी और वित्तीय सहायता मांगी जिससे उत्तराखंड साल 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके।