Uttarakhand: निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस का साथ छोड़े 3 बड़े नेता, BJP में हुए शामिल
Uttarakhand News: उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव (Municipal Elections) से पहले कांग्रेस (Congress) पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि कांग्रेस के 3 दिग्गज नेताओं ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का साथ पकड़ लिया है। ऐसे समय में कही न कही कांग्रेस को कुछ निकाय सीटों पर नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन से इस्तीफा देकर मथुरा दत्त जोशी ने बीजेपी (BJP) का साथ थाम लिया है। अपनी पत्नी को पिथौरागढ़ नगर निगम सीट से मेयर टिकट न मिलने से मथुरा दत्त जोशी नाराज चल रहे थे।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: शीतकालीन चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब, CM धामी समय समय पर कर रहे हैं समीक्षा
उत्तराखंड कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्यमंत्री बिट्टू कर्नाटक और जगत सिंह खाती ने भी कांग्रेस पार्टी पर कार्यकर्ताओं के साथ अनदेखी करने का आरोप लगाया है। इस मौके पर उनको बीजेपी प्रदेश मुख्यालय देहरादून में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में पार्टी का पटका पहनाकर बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) और महेंद्र भट्ट ने तीनों नेताओं का स्वागत किया और उनके पार्टी में पूरा मान सम्मान देने की बात कही। सीएम धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वहां मौजूद पत्रकारों का भी आभार जताया।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सीएम धामी ने कही ये बात
आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान कहा कि मेरे संबंध इन लोगों से हमेशा से ही अच्छे रहे हैं। ये लोग कांग्रेस पार्टी में रहते हुए ही अपने काम के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध थे। दूसरी पार्टी में रहने के बाद भी हमारे मन में किसी प्रकार की कोई कटुता कभी भी नहीं रही। महेंद्र भट्ट जी ने बीजेपी में शामिल होने का प्रस्ताव रखा तो मन में खुशी भी हुई। भारतीय जनता पार्टी एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM धामी का अफसरों को निर्देश, गर्भवती महिलाओं के इलाज के पुख्ता हों इंतजाम
सीएम धामी ने बिट्टू कर्नाटक से बेहतर संबंध की बात कही। कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए इन लोगों का हार्दिक स्वागत है। इन लोगों को राजनीति में काफी समय हो चुका है. प्रदेश के विकास में अपना सहयोग देने के लिए ऐसे कर्मठ नेताओं की जरूरत है।