Punjab में कितनी मुस्तैदी से तैनात है SSF..CM भगवंत मान ने लिया जायज़ा

TOP स्टोरी पंजाब राजनीति

पंजाब में रोड एक्सीडेंट (Road Accident) को कम करने और लोगों की जान बचाने के लिए स्पेशल फोर्स (Special Force) तैनात की गई है। आज सीएम मान ने खुद SSF की तैनाती का जायज़ा लिया और फोर्स में तैनात पुलिसकर्मियों से बात भी की।

ये भी पढ़ें: चुनाव कैंपेन के दौरान पुराने अंदाज में नजर आए CM मान..सिंगर सुखविंदर के सामने गाया ‘सोने दे कंगना’ गाना

आपको बता दें SSF, पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। पंजाब की यह फोर्स बेहद हाईटेक फोर्स में एक है जो खास तौर से सड़क पर हादसे रोकने के लिए 24 घंटे और सातों दिन तैयार रहती है। पंजाब में होने वाली सड़क दुर्घटना (Road Accident) और इनमें होने वाली मौत पर रोक लगाने ही इस फोर्स का मकसद है। घायलों की मदद के लिए ही पंजाब में अलग से सड़क सुरक्षा फोर्स बनाई गई है जिसमें 1239 लोगों को तैनात किया गया है। वहीं जब इस फोर्स को नए वाहन दिए जा रहे हैं तो यह इसकी क्षमता में और इजाफा करेगा।

वेब कैम और वाई-फाई की भी सुविधा

आधुनिक तकनीक से लैस ये वाहन उन लोगों की मदद करेंगे जो दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं या हाइवे पर किसी किसी दूसरी परेशानी में होंगे। पुलिस के ये वाहन वेब कैमरा,मेडिकल किट और वाई-फाई से भी लैस होगें। ऐसे वाहनों के ड्राइवर को पहनने के लिए स्पेशल किट दी जाएगी ताकि इनकी पहचान आसान हो सके।

अगस्त 2023 में शुरू की गई थी यह विंग

बता दें कि बीते साल पंजाब सरकार ने सड़क सुरक्षा फोर्स तैनात किया था। इसकी शुरुआत अगस्त में लुधियाना से हुई थी। सीएम मान ने बताया था कि पंजाब पुलिस का एक अलग विंग बनाया गया है जो कि सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था की देख रेख करेगा और साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाने का भी काम करेंगे। सीएम मान ने कहा था कि कि राज्य के हर शहर में 30 किलोमीटर के दायरे में सड़क सुरक्षा फोर्स के वाहनों की तैनाता की जाएगी। इन वाहनों के पास चालान काटने की भी जिम्मेदारी है।