लव यू पापा, मम्मी और ऋषभ..लिखकर बच्ची ने की सुसाइड

दिल्ली NCR

बच्चों के Exams चल रहे हैं। बच्चे तनाव में हैं। साथ में पैरेंट्स भी..परीक्षा में अच्छे नंबर लाना बड़ी चुनौती है। इसी तनाव में आकर राजस्थान के दौसा जिले में 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड लेटर भी छोड़ा। सुसाइड लेटर में छात्रा ने कहा कि वह अपनी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के कारण तनाव में थी और 95% से अधिक अंक नहीं ला पाने की आशंका से दबाव महसूस कर रही थी।

सौ. भास्कर

खुशबू मीणा नाम की इस लड़की की उम्र 15 साल थी। उसने कहा कि वह बोर्ड परीक्षा की तैयार कर रही थी, लेकिन परीक्षा के दबाव को संभाल नहीं पाई। अंत में उसने खतरनाक कदम उठाने की सोची और अंतत: आत्महत्या कर ली।

घटना उस वक्त की बताई जा रही है जब बच्ची की मां बेटे की फीस भने स्कूल गई थी। करीब 11 बजे जब वह घर लौटी तो उसे बेटी का शव मिला। इसके बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुँचकर पुलिस बच्ची को तुरंत अस्पताल लेकर गई। वहाँ डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि खुशबू के पिता बसराम मीणा स्कूल टीचर हैं और राजस्थान के जालौर शहर के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाते हैं। बेटी की सुसाइड से परिवार में मातम पसरा है।