China Virus: चीन में इस सर्दी के मौसम में श्वसन संबंधी बीमारियों, खासकर HMPV के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है।
China Virus: चीन में इस सर्दी के मौसम में श्वसन संबंधी बीमारियों, खासकर ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। यह वायरस कोविड-19 (Virus Covid-19) महामारी के पांच साल बाद सामने आया है और मुख्य रूप से श्वसन संक्रमण का कारण बनता है। यह खांसने या छींकने से फैलता है और संक्रमित (Infect) व्यक्तियों के संपर्क में आने से भी फैल सकता है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Embulance Service: अच्छी खबर..अब सिर्फ़ 10 मिनट में मिलेगी एम्बुलेंस
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन में अस्पतालों (Hospitals) में भारी भीड़ देखी जा रही है, जिससे यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि सरकार ने इमरजेंसी लागू कर दी है। सोशल मीडिया पर अस्पतालों की भीड़ और मरीजों के बढ़ते मामलों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां कुछ यूजर्स का दावा है कि HMPV, इन्फ्लूएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 जैसे वायरस एक साथ फैल रहे हैं।
इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं पर भी भारी दबाव बढ़ गया है, और बच्चों के अस्पतालों में निमोनिया और व्हाइट लंग्स के मामलों में भी वृद्धि हुई है। लेकिन, चीनी सरकार और डब्ल्यूएचओ (World Health Organization) ने इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
इस बीच, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चीनी सरकार ने देशभर में इमरजेंसी (Emergency) घोषित कर दी है, जबकि बीजिंग ने इसे महज अफवाह करार दिया है।
WHO ने चीन से मांगा कोविड का डेटा
इस बीच, WHO ने चीन से कोविड-19 की उत्पत्ति को समझने में मदद करने के लिए डेटा साझा करने का आग्रह किया है। WHO ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘हम चीन से डेटा और पहुंच साझा करने का आह्वान करते रहते हैं ताकि हम कोविड-19 की उत्पत्ति को समझ सकें। यह एक नैतिक और वैज्ञानिक अनिवार्यता है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘देशों के बीच पारदर्शिता, साझाकरण और सहयोग के बिना, दुनिया भविष्य की महामारियों और महामारियों को पर्याप्त रूप से रोक नहीं सकती और उनके लिए तैयारी नहीं कर सकती।’
NCDPA का बयान
NCDPA (नेशनल कमेटी फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल) द्वारा इस हफ्ते जारी एक बयान में बताया गया कि 16 से 22 दिसंबर के बीच श्वसन संबंधी मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। लेकिन, NCDPA के अधिकारी कान बियाओ ने कहा कि सर्दी के मौसम में श्वसन संक्रमण के मामलों में वृद्धि की उम्मीद थी, लेकिन इस साल कुल मामलों की संख्या 2024 के मुकाबले कम होने का अनुमान है।
ये भी पढ़ेः NPS: 60 साल में 1 लाख पेंशन चाहिए तो हर महीने इतना खर्चना जरूरी
क्या है HMPV?
चीन के नए वायरस की बात करें तो यह ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (Human Metapneumovirus) है। यह भी कोरोना की ही तरह इंसान के श्वसन पथ को इंफेक्ट करता है। यह न्युमोवायरिडे परिवार के मेटापन्यूमोवायरस क्लास से जुड़ा है। इसे सबसे पहले 2001 में डच शोधकर्ताओं ने खोजा था
यह वायरस मुख्य रूप से श्वसन संक्रमण का कारण बनता है और खांसने या छींकने से फैलता है। संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से भी यह तेजी से फैल सकता है। एचएमपीवी (HMPV) के मामले केवल चीन में ही रिपोर्ट किए गए हैं, भारत या अन्य देशों में कोई मामला नहीं पाया गया है। चीन में वायरस की गंभीरता अभी भी साफ नहीं है, लेकिन संक्रमण को रोकने के लिए सावधानियां बरती जा रही हैं।