Embulance Service

Embulance Service: अच्छी खबर..अब सिर्फ़ 10 मिनट में मिलेगी एम्बुलेंस

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Embulance Service: एक फोन कॉल पर 10 मिनट में पहुंचेगी एम्बुलेंस

Embulance Service: स्वास्थ्य सेवाओं में हर दिन कुछ नया हो रहा है। इमरजेंसी (Emergency) का समय बेहद अहम होता है, खासकर जब किसी मरीज की जान बचाने की बात हो। ऐसे में एम्बुलेंस सेवा (Ambulance Service) का महत्व अत्यधिक बढ़ जाता है। एम्बुलेंस से जुड़ी बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट (BlinkIt) ने गुरुग्राम शहर में अपनी नई 10 मिनट की एंबुलेंस सेवा (Ambulance Service) की शुरुआत कर दी है। ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा (Albinder Dhindsa, CEO) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसको लेकर जानकारी शेयर की है। ब्लिंकिट की तरफ से यह सर्विस ठीक उसी तरह डिलीवर की जाएगी, जैसा किसी आइटम के मामले में होता है। अगर आप किसी मरीज के लिए ब्लिंकिट से एंबुलेंस बुक करते हैं तो 10 मिनट में आपके पास एंबुलेंस पहुंच जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Kaise bane karodpati: 20 हज़ार कमाने वाला भी बन सकता है करोड़पति

5 एंबुलेंस के साथ हुई शुरुआत

ब्लिंकिट (Blinkit) के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने बताया कि कंपनी ने गुरुवार को गुरुग्राम में अपनी पहली 5 एंबुलेंस के साथ इस सर्सिव की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे हम सर्विस का विस्तार और अधिक क्षेत्रों में करेंगे, आपको ब्लिंकिट ऐप के माध्यम से बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एंबुलेंस बुक करने का विकल्प दिखाई देने लगेगा।

जानिए क्या-क्या होगा एंबुलेंस में

सीईओ अलबिंदर ढींडसा के अनुसार एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर, AED (ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और इमरजेंसी मेडिसीन जैसे जरूरी लाइफ सपोर्ट इक्युपमेंट मौजूद होंगे। सभी वाहन में एक पैरामेडिक, एक सहायक और एक प्रशिक्षित ड्राइवर होगा। इसके माध्यम से आपात स्थिति के दौरान सही समय पर उच्च-गुणवत्ता वाली सर्विस प्रदान की जा सकेगी।

ये भी पढ़ेंः Maa Vaishno Devi: वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर

Pic Social Media

मुनाफा कमाना लक्ष्य नहीं-ढींडसा

ढींडसा ने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य मुनाफा कमाना नहीं है। हमारी प्राथमिकता सस्ती और सही इमरजेंसी सर्विसेज प्रोवाइड करना है। कंपनी अगले 2 सालों में धीरे-धीरे कई और शहरों में इस सर्विस के विस्तार की योजना बना रही है।

पेटीएम फाउंडर ने दी बधाई

ब्लिंकिट की नई सर्विस को पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने इसपर बधाई दी। उन्होंने कहा कि बधाई हो एल्बी! बहुत ही सोच-समझकर बनाया गया प्रयोग। उम्मीद है कि यह पूरी तरह से व्यावसायिक रूप से सफल होगा और कई और शहरों में एंबुलेंस की समस्या का समाधान करेगा।

जोमैटो के पास है अभी स्वामित्व

आपको बता दें कि ब्लिंकिट का स्वामित्व जोमैटो के पास है। जोमैटो एक ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी है। जोमैटो (Zomato) ने 2021 में ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया था। ब्लिंकिट को पहले ग्रोफर्स के नाम से जाना जाता था। 10 मिनट में आइटम्स डिलीवर करने वाली क्विक कॉमर्स कंपनियों में ब्लिंकिट की टक्कर जेप्टो और इंस्टामार्ट जैसे वेंचर से की जाती है।