IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 62वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने राजस्थान रॉयल्स को करो या मरो के मुकाबले में 5 विकेट से हराकर प्लेऑफ (Playoffs) की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है। वहीं राजस्थान (Rajasthan) को इस हार के बाद प्लेऑफ के लिए टिकट कन्फ़र्म करने के लिए एक और जीत का इंतज़ार करना होगा।
ये भी पढ़ेः इंग्लैंड क्रिकेट को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज ने लिया संन्यास
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान (Rajasthan) की टीम में 20 ओवर में 141 रन ही बना सकी। राजस्थान के तरफ से सबसे अधिक रन रियान पराग ने 47 रन बनाए तो वहीं ध्रुव जुरेल ने 28 रन की पारी खेली। राजस्थान के बल्लेबाज आज पूरे पारी के दौरान रन बनाने के लिए जूझते रहे और कोई भी बल्लेबाज खुल कर बल्लेबाजी नहीं कर सका। ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने 21 रन और यशस्वी जायसवाल ने 24 रन की पारी खेली।
चेन्नई (Chennai) के तरफ से सिमरजीत सिंह ने 3 विकेट तो वहीं तुषार देशपांडे ने 2 विकेट लिये। 142 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और लगातार विकेट गिरने की वजह से एक समय ऐसा लगा जब मैच हाथ से जा रहा है। तब कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 42 रन की पारी खेल टीम को एक बड़ी जीत दिलाई। कप्तान के अलावा रचिन रविंद्र ने 27, डैरिल मिचेल ने 22 रन, शिवम दुबे ने 18 रन और मोईन अली ने 10 रन बनाए। अंत में समीर रिज़वी ने 8 गेंद ओर 15 रन की तेज पारी खेल जीत को आसान बना दिया।
इस जीत के साथ चेन्नई (Chennai) ने खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा है और अंक तालिका में शीर्ष चार पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, जबकि राजस्थान का नॉकआउट में पहुंचने का इंतजार बढ़ गया है।
ये भी पढ़ेः T20 WC से पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर, NZ के इस खतरनाक खिलाड़ी ने लिए संन्यास
चेन्नई (Chennai) की टीम 13 मैचों के बाद सात जीत और छह हार के साथ 14 अंक लेकर तालिका में चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि राजस्थान की टीम 12 मैचों में आठ जीत और चार हार के साथ 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है। राजस्थान की टीम अगर यह मुकाबला जीतने में सफल रहती तो वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बाद इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाती, लेकिन चेन्नई ने उसका इंतजार बढ़ा दिया।