IPL 2024: विराट का पैर छूना फैन को पड़ा भारी, लात-घूंसों से जमकर हुई कुटाई

IPL 2024 Trending क्रिकेट WC खेल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 6वां मैच 25 मार्च को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला गया। जिसमें बेंगलुरु की टीम ने विराट कोहली के 77 रन की पारी के दम पर 4 विकेट से 17वें सीजन की पहली जीत दर्ज की। लेकिन इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के फैन को उनका पैर छूना महंगा पड़ गया और लात घूंसों से जमकर पिटाई हो गई।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: धोनी के सामने शुभमन की अग्निपरीक्षा, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

इस मैच के दौरान एक घटना भी देखने को मिली जब विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय उनका एक फैन मैदान के अंदर घुस गया और जाकर उनके पैर पकड़ लिए। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मुस्तैदी दिखाते हुए उस फैन को बाउंड्री लाइन के बाहर लेकर गए।

बाउंड्री लाइन के बाहर लेकर जाने के बाद सुरक्षाकर्मियों सहित वहां मौजूद अन्य लोगों द्वारा उस फैन (Fan) को मारते हुए अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, हालांकि इस वीडियो को लेकर अब तक कर्नाटक क्रिकेट संघ की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं आईपीएल में इससे पहले भी कई मैच के दौरान फैंस को स्टेडियम के अंदर घुसते हुए देखा गया है।

Twitter Credit Sameer Allana

विराट कोहली के पैर छूते हुए फैन की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई था। वीडियो में दिखाई दे रहा था कि फैन जाते ही कोहली के पैरों से लिपट जाता और गले लग जाता है लेकिन तुरंत सिक्योरिटी वाले आकर उसे अलग कर देते हैं और मैदान से बाहर ले जाते हैं।

लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोहली के पैर छूने वाले फैन को मैदान से बाहर लेकर खूब पीटा गया। वीडियो में पहले वह हिस्सा दिखाया जाता है, जिसमें फैन कोहली के पैर छूता है और फिर दूसरे हिस्से में दिखाया जाता है कि सिक्योरिटी वाले उसे मैदान से बाहर ले जाते हैं और लात-घूंसों से पीटने लगते हैं।

Pic Social Media

बता दें आरसीबी का अगला मैच कोलकाता से 29 मार्च को होगा। ये मुकाबला आरसीबी की टीम अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही खेलेगी। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की है और उसकी बॉलिंग पंजाब से कई ज्यादा मजबूत है। कोलकाता ने अपने पहले मैच में हैदराबाद को 4 रनों से हराया था।