ग़ाज़ियाबाद के साहिबाबाद से मोदीनगर..Namo Bharat के स्टेशन और किराया देख लीजिए

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

Namo Bharat Train: नमो भारत ट्रेन के दूसरे चरण की शुरुआत होने जा रही है। दुहाई से मोदीनगर नार्थ (Modinagar North) तक 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वर्चुअल उद्घाटन कोलकाता से करेंगे। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए से प्रधानमंत्री आरआरटीएस के मुरादनगर स्टेशन (Muradnagar Station) पर ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। एनसीआरटीसी (NCRTC) ने इस खंड का यात्री किराया भी तय कर लिया है। आपको बता दें कि यात्रियों को साहिबाबाद से मोदीनगर नार्थ तक सामान्य श्रेणी कोच में 90 रुपये और प्रीमियम कोच में 180 रुपये किराया तय किया गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः पूरी तरह बदल जाएगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का लुक..वर्ल्ड क्लास तस्वीरें देख लीजिए

Pic Social media

इससे पहले साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर 20 अक्तूबर 2023 से नमो भारत ट्रेन का संचालन हो रहा है। अब 17 किलोमीटर लंबे इस खंड पर भी संचालन शुरू हो जाने के बाद 34 किलोमीटर का सेक्शन ऑपरेशनल होने लगेगा। 34 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर पर अब 8 स्टेशन हो जाएंगे। इनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नार्थ शामिल हैं। लेकिन अब नमो भारत ट्रेन दुहाई स्टेशन से दुहाई डिपो में जाने की बजाय सीधे मुरादनगर स्टेशन पर और यहां से मोदीनगर नार्थ स्टेशन चली जाएगी। एनसीआरटीसी के अधिकारियों के मुताबिक आम यात्री इस ट्रेन में एक-दो दिन बाद से सफर कर पाएंगे। इसके लिए तैयारी हो रही हैं।

मुरादनगर स्टेशन पर पूरी हुई तैयारियां

दुहाई से मोदीनगर तक ट्रेन का संचालन शुरू करने के लिए एनसीआरटीसी ने मुरादनगर स्टेशन पर तैयारियों को पूरा कर लिया है। स्टेशन को फूलों से सजा दिया गया है। मंगलवार को कर्मचारी स्टेशन की साफ-सफाई और सजावट में लगे रहे। बुधवार सुबह 8 बजे एनसीआरटीसी के बड़े अधिकारी भी पहुंचेगें। इसके बाद स्थानीय सांसद वीके सिंह, स्थानीय विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि और भाजपा संगठन के पदाधिकारी पहुंचेंगे। सुबह 10 बजे उद्घाटन होगा।

जानिए क्या होगा किराया दर

स्टेशन से साहिबाबाद—गाजियाबाद—गुलधर—दुहाई—दुहाई डिपो—मुरादनगर—मोदीनगर साउथ—मोदीनगर नार्थ
साहिबाबाद —30—30—40—50—60—80—90
गाजियाबाद—30—20—30—30—40—60—80
गुलधर—30— 20 — 20—30—30—50—60
दुहाई—40—30—20— 20—20—40—50
दुहाई डिपो—50—30—30—20—30—40—50
मुरादनगर—60—40—30—20—30—20—30
मोदीनगर साउथ—80—60—50—40—40—20—20
मोदीनगर नार्थ—90—80—60—50—60—30—20