पूरी तरह बदल जाएगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का लुक..वर्ल्ड क्लास तस्वीरें देख लीजिए

दिल्ली दिल्ली NCR

New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को लेकर खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि देश के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों का 10,000 करोड़ रुपये से कायापलट होने जा रहा है। इन तीन स्टेशनों में राजधानी दिल्ली का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) भी शामिल है। बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट से इसको मंजूरी मिल गई है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः दिल्ली से सटे इस शहर में एक झटके में 3600 करोड़ के 1008 लक्ज़री फ़्लैट बिके

Pic Social media

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के अनुसार नई दिल्ली स्टेशन का पुनर्विकास साढ़े तीन साल में कराने का लक्ष्य रखा गया है। रेलवे स्टेशनों पर रूफ प्लाजा का निर्माण किया जाएगा। जहां फूड कोर्ट, छोटे बच्चों के खेलने की जगह, दुकानें बनाई जाएगी। साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। दिव्यांगों की सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ट्रेन सेवाओं को बसों, ऑटो और मेट्रो रेल सेवाओं से जोड़ा जाएगा। रेलवे स्टेशन पर खुदरा दुकानें, कैफेटेरिया और मनोरंजन सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, मार्ग संकेतक बनाए जाएंगे। यातायात के सुचारू संचालन के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है।

1931 में बना था नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

पहाड़गंज और अजमेरी गेट के बीच 1926 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बनाने का काम शुरु हुआ था। 1931 में इसका उद्घाटन हुआ। अभी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 16 प्लेटफॉर्म हैं। नई दिल्ली स्टेशन देश का सबसे ज्यादा बिजी स्टेशन है। अधिकारियों के अनुसार, यहां से रोज औसतन चार लाख यात्री आवागमन करते हैं। रोज करीब तीन सौ ट्रेनें आती जाती हैं।

इन समस्यों से मिल जाएगा छुटकारा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूदा समय पर काफी समस्या है। यहां बने प्लेटफॉर्म काफी पतले हैं। इस कारण यात्रियों की भीड़ अधिक होती है। फुटओवर ब्रिज पर भी काफी भीड़ होती है। स्टेशन के आसपास भीषण अतिक्रमण है। स्टेशन के दोनों तरफ बनी सड़कें अतिक्रमण के कारण हमेशा जाम लगी रहती हैं। प्लेटफॉर्म की कमी के कारण कई बार ट्रेनों को उनके तय प्लेटफटर्म से बदलकर अन्य प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट करना पड़ता है। ऐसे में जब यह परियोजना पूरी हो जाएगी तो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सूरत बदल जाएगी।