दिल्ली-NCR के सबसे सस्ते इंजीनियरिंग कॉलेज..देखिए लिस्ट

Trending एजुकेशन

Top Engineering Colleges: AICTE की 2021 -22 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के कुल तकरीबन 5917 कॉलेज हैं। हर वर्ष करीब 23,61,753 स्टूडेंट्स इन कॉलेजेस में एडमिशन लेते हैं। अधिकतर स्टूडेंट्स और अभिवाहक पहले सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन को प्राथमिकता देते हैं। ऐसे में आप भी अगर कम बजट में दिल्ली एनसीआर के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक ( B.Tech) या एमटेक (M.Tech) करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

JMI Admissions

जामिया मिलिया इस्लामिया की गिनती दिल्ली के टॉप सरकारी कॉलेज में की जाती है। बीटेक और एमटेक पास स्टूडेंट्स यहां पर 31 कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। ज्यादातर इंजीनियरिंग कोर्स की फीस 31 हजार रुपए है। वहीं मास्टर्स के बाद जामिया के स्टूडेंट्स को 8- 10 लाख रुपए सालाना का पेकेज बहुत आसानी से मिलता है। इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम स्कोर बहुत ही ज्यादा मायने रखता है।

JNU Mtech Fees

दिल्ली शहर में कई सारे गवर्नमेंट कॉलेज हैं। इनमें से अधिकतर कॉलेज में बीटेक का कोर्स कराया जाता है। दिल्ली में कम फीस वाले सरकारी कॉलेज में पहले नंबर पर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी जेएनयू भी आप बोल सकते हैं। यहां पर बीटेक का कोर्स तो नहीं पर एमटेक के 4 कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं। दो सालों के इन कोर्स की फीस केवल 706 रुपए हैं। इनमें एडमिशन के लिए इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम पास करना जरूरी है।

Gautam Buddha University

गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के ऑपोजिट साइड में ही बना हुआ है। यहां से आप बीटेक/ बीई के 16 और एमटेक/एमई के 17 कोर्सेज की पढ़ाई कर सकते हैं। इस कॉलेज की अधिकतर कोर्सेज की फीस केवल 2.56 लाख रुपए हैं। वहीं यहां के आईटी और सीएस डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स को बेहतरीन पेकेज पर जॉब मिल रही है। यहां पर एडमिशन के लिए गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी का GPTU टेस्ट को पास करना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: Government Job: हरियाणा में होगी इन पदों पर भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई

IIT Delhi Courses

वैसे तो आईआईटी दिल्ली में एडमिशन हासिल कर पाना आसान नहीं है। आईआईटी दिल्ली में बीटेक के 14 और एमटेक के 45 कोर्स की पढ़ाई करवाई जाती है। यहां एडमिशन के लिए जेईई मेन, जेईई एडवांस्ड और गेट परीक्षा का स्कोर होना जरूरी है। आईआईटी दिल्ली द्वारा जारी की गई कट ऑफ लिस्ट में सफल होने पर ही यहां एडमिशन मिल सकता है।आईआईटी दिल्ली के कई कोर्स की फीस सिर्फ 1 लाख रुपये है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi